कोरोना वायरस को लेकर चीन में हाहाकार मचा हुआ है. इस वायरस की चपेट में आने के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं अब भारत ने एहतियात के तौर पर चीन में रहने वाले विदेशियों और चीनी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा को निलंबित कर दिया है.
वहीं, कोरोना वायरस के खतरे के बीच चीन के वुहान शहर में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने का काम पूरा हो गया. एयर इंडिया के दो विमानों में करीब 650 लोगों को चीन से भारत लाया गया. सूत्रों के मुताबिक चीन से लोगों को लाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन बुखार और फ्लू जैसे लक्षण वाले 6 भारतीय रविवार को एयर इंडिया के दूसरे विमान से भारत नहीं आ सके.


