इस बच्चे की मां लखनऊ में सबसे पहले इस वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. वह कनाडा में डॉक्टर हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित ढाई साल के बच्चे को सोमवार को लखनऊ (Lucknow) स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (King George Medical University) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बच्चे की मां लखनऊ में सबसे पहले इस वायरस से संक्रमित पाई गईं थीं. वह कनाडा में डॉक्टर हैं.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया, ‘ढाई साल के बच्चे में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाए गए थे. उसकी जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित पाया गया. उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है.’
भर्ती बच्चे की स्थिति सामान्य है: डॉ. सुधीर सिंह
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) अस्पताल के प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह ने बताया, ‘कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सबसे पहले भर्ती की गई महिला के ढाई साल के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है. बच्चे को भर्ती कर लिया गया है और उसकी स्थिति सामान्य है.’प्रदेश में हो चुके हैं 300 संक्रमित
कनाडा से लखनऊ में लौटी महिला 11 मार्च को संक्रमित पाई गई थी. इस महिला के उपचार में लगी डाक्टरों की टीम का एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर नमूने लेने के दौरान संक्रमित हो गया था और वह अब भी अस्पताल में भर्ती है. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर करीब 300 हो गई है.
लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ा सकती है सरकार
उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या के मद्देनजर योगी सरकार लॉकडाउन पीरियड को 14 अप्रैल से आगे बढ़ा सकती है. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सोमवार को इसके संकेत दिए. अवनीश अवस्थी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से तबलीगी जमात में शामिल लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो रही है उससे प्रदेश में मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है. अगर ऐसा ही रहा तो 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोलना संभव नहीं होगा.
305 संक्रमित में से 159 जमात से
अवनीश अवस्थी ने बताया कि शाम चार बजे तक यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 305 है. इनमें से 159 लोग वे हैं जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए आयोजन में हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा कि जिस तरह से तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है, उससे लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद हटाना संभव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अब जमात से जुड़े जिन लोगों में संक्रमण पाया गया है उनके संपर्क में आया है उनको ट्रेस किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें –
COVID-19 Update: दिल्ली में Coronavirus के मामले 523 हुए, इनमें 10 जमाती
Tablighi Jamaat के 25000 वर्करों को किया गया क्वारंटाइन: संयुक्त गृह सचिव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 6, 2020, 6:55 PM IST


