- एलजी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
दिल्ली में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में हिस्सा लेने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विपक्ष के नेता रामवीर बिधूड़ी पहुंच गए हैं. बैठक में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जाएगी और संक्रमण को रोकने के लिए रणनीति बनाई जाएगी.
इससे पहले दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई है. इस बैठक के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है कि 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के साढ़े 5 लाख केस हो सकते हैं और तब दिल्ली वालों के लिए 80 हजार बेड की जरूरत पड़ सकती है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है कि 15 जुलाई तक दिल्ली में सवा 2 लाख केस होंगे और तब 33 हजार बेड की जरूरत हो सकती है. 30 जून तक दिल्ली में कोरोना के एक लाख केस होने का खतरा है और अस्पतालों में 15 हजार बिस्तर की जरूरत हो सकती है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
एलजी द्वारा केजरीवाल सरकार के फैसला पलटने के सवाल पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मैंने दिल्ली के अस्पतालों को सभी मरीजों के लिए खोलने का मामला उठाया और एलजी साहब से पूछा कि आखिरी सरकार के फैसले को क्यों पलटा गया. इस पर राज्यपाल साहब कोई जवाब नहीं दे पाएं.’
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा, ‘दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में 50 फीसदी लोग बाहर से इलाज कराने आते हैं और बड़े सरकारी में यह आंकड़ा 70 फीसदी के करीब है. 31 जुलाई तक सिर्फ दिल्लीवालों के लिए 80 हजार बेड चाहिए. एलजी साहब से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई प्लान नहीं किया है.’