वाल्टेयर रेल मंडल के पीआरओ के मुताबिक एक एक कोच में नौ लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था की गयी है.
कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट से निपटने के लिए वाल्टेयर रेल मंडल द्वारा भी तैयारी की जा रही है.
वाल्टेयर रेल मंडल के पीआरओ के मुताबिक एक एक कोच में नौ लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था की गयी है. हर एक कोच में डॉक्टर और अन्य स्टाफ के लिए भी कोचों में विशेष तरह के चेम्बर बनाए गए हैं. इसके साथ ही कोच में नहाने के लिए बाथरूम भी अलग तरह के तैयार किए गए. वार्ड का निर्माण स्लीपर कोच में किया गया है. सारे कोच में जालियां लगाई गयी हैं. चालीस कोचो को इस समय वाल्टेयर रेल मंडल में खड़ा किया गया है.
मांग के आधार पर सप्लाई
स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा जब जैसी मांग होगी वहां पर इन तैयार कोचों को भेजा जाएगा. अभी वाल्टेयर रेल मंडल ने बस्तर के जगदलपुर, श्रीकाकुलम, रायगढ़ा और कोरापुट के लिए ये कोच तैयार किए हैं. हालांकि अभी इन चारों जगहों के स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा कोई मांग नहीं की गयी है, लेकिन फिर भी रेलवे ने ऐहतिहातन इन कोचों को तैयार कर रखा है. ताकि जैसे ही किसी जिले में मांग आती है तो उस लिहाज से इन कोचों को वहां पर भेजा जाएगा.ये भी पढ़ें:
कोविड-19: एक 16 साल के लड़के ने 21 लोगों को किया संक्रमित, बढ़ाई छत्तीसगढ़ सरकार की चिंता
मानसिक रूप से बीमार को तबलीगी जमात का सदस्य बताकर दी गालियां, FIR दर्ज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बस्तर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 13, 2020, 5:09 PM IST


