सुकमा में सीआरपीएफ लोगों को जागरूक कर रही है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) जिले में सीआरपीएफ (CRPF) 223 ने घोर नक्सल (Naxal) प्रभावित गांव जगरगुण्डा में मोर्चा संभाल लिया है.
सीआरपीएफ 223 बटालियन के सिविक एक्शन कार्यक्रम में तारलागुड़ा, आश्रमपारा, सुरपनगुड़ा से करीब तीन सौ ग्रामीण शामिल हुए, जिसमें सबसे पहले सीआरपीएफ अधिकारी रघुवंश कुमार ने ग्रामीणों को कोरोनो को लेकर जागरूक किया गया. कोरोना बीमारी के लक्षण और बचाव के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस के बारे में जानकारी दी गई. बाद में गांव के विभिन्न स्थानों को जवानों ने सेनेटाईज किया. इस दौरान त्रिलोकनाथ, प्रफुल चन्द्र, शशांक शेखर, अशोक कुमार यादव मौजूद थे। लगातार हो रहे सिविक एक्शन पिछले कुछ दिनों से लगातार सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
गांव-गांव में कर रहे जागरूक
नक्सलियों से लोहा ले रही सीआरपीएफ सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाकर इस महामारी बीमारी को लेकर गांव-गांव में जागरूक करने का काम कर रही है. लिहाजा नक्सल प्रभावित इलाकों में जहां जानकारी और सुविधाओं दोनो का अभाव है वहां पर लोगो की मदद कर रही है. न्यूज 18 से चर्चा करत हुए कमांडेंट रघुवंश कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस को देखते हुए किया गया था, जिसमें स्थानीय प्रशासन ने भी भरपूर मदद की है. हमारा मकसद ग्रामीणों को कोरोना को लेकर जागरूक करना था.ये भी पढ़ें:
सड़क पर अचानक हुई पैसों की ‘बारिश’, हवा में उड़ते दिखे ₹200-500 के नोट
शिकारियों को पकड़ने गई वन विभाग की टीम पर हमला, खतरे में अचानकमार के टाइगर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सुकमा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 1:15 PM IST


