Wednesday, July 2, 2025
HomestatesChhattisgarhकोविड-19: रेलवे ने शुरू की स्पेशल मालगाड़ियां, सब्जी, फल, चिकेन और अंडे...

कोविड-19: रेलवे ने शुरू की स्पेशल मालगाड़ियां, सब्जी, फल, चिकेन और अंडे की हो रही सप्लाई Covid-19: Railways started supply of special goods trains, vegetables, fruits, chicken and eggs | raipur – News in Hindi

रायपुर. फल, सब्जी, कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए कोविड स्पेशल मालगाड़ियों चलना शुरू हो गई हैं. छत्तीसगढ़ के किसानों इस मालगाड़ी के माध्यम से अपना उत्पाद एक जगह से दूसरी जगह भेजने में सुविधा मिलेगी. इस परिवहन के लिए रेलवे मैनेजरों और हेल्प लाईन नंबर 183 को भी रेलवे ने जारी किया है, जिसकी मदद ली जा सकती है. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान किसानों की समस्या को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा फल, सब्जी और कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए कोविड 19 स्पेशल मालगाड़ी की व्यवस्था की  है.

किसान अपने उत्पाद सब्जी, फल, मछली, चिकन, अण्डा, अनाज और कृषि उत्पादनों को विक्रय के लिए एक जगह से दूसरे जगह में मालगाड़ी द्वारा भेज सकते हैं. इसके लिये भारतीय रेलवे द्वारा निर्धारित मार्ग और समय की जानकारी प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर और चीफ कमर्शियल मैनेजर दक्षिणी पूर्वी मध्य रेलवे बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से सम्पर्क किया जा सकता है. इसके अलावा परिवहन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिये दक्षिणी पूर्वी मध्य रेलवे के हेल्प लाईन नंबर 138 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है, परिवहन में लगने वाले खर्च की गणना दूरी के हिसाब से भुगतान करना होगा.

इन ट्रेनों का संचालन
दक्षिण पूर्वी मध्य रेल्वे बिलासपुर से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में इतवारी से टाटानगर, दुर्ग से कोरबा, दुर्ग से अम्बिकापुर, दुर्ग से छपरा के मध्य मालगाड़ी का संचालन किया जा रहा है. इस व्यवस्था के अंतर्गत कृषक, कृषक संगठन, कृषक उत्पादन संगठन और अन्य व्यापारी अपने उत्पादों को भेज सकते हैं. दरअसल कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण देश इस समय लॉकडाउन से गुजर रहा है और इसके कारण किसानों का उत्पादित सामग्री सब्जी, फल, मछली, चिकन, अण्डा, अनाज और अन्य का परिवहन बाधित हो रहा है, जिससे कृषकों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य परिवहन एवं बाजार व्यवस्था नहीं होने के कारण नहीं मिल पा रहा है.तय हुआ ये टाइम टेबल
1.00871, दुर्ग-कोरबा कोविड स्पेशल, समय-06.00-10.15, दुर्ग से कोरबा, प्रतिदिन.
2.00872 कोरबा-दुर्ग कोविड स्पेशल, समय-16.00-20.15, कोरबा से दुर्ग प्रतिदिन.
3.00873 दुर्ग-अंबिकापुर कोविड स्पेशल, समय-07.00-15.20, दुर्ग से अंबिकापुर, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार.
4.00874 अंबिकापुर-दुर्ग कोविड स्पेशल, समय-08.00-16.20, अंबिकापुर से दुर्ग, मंगलवार, गुरूवार और शनिवार.
5.00875 दुर्ग-छपरा कोविड स्पेशल, समय-10.00-06.00, दुर्ग से छपरा, शनिवार.
6.00876 छपरा-दुर्ग कोविड स्पेशल समय-08.00-04.00, छपरा से दुर्ग, मंगलवार.

7.00881 इतवारी-टाटा कोविड स्पेशल समय-9.30-1.00 प्रतिदिन.
8.00882 टाटा-इतवारी कोविड स्पेशल समय-18.30-3.00 प्रतिदिन.

ये भी पढ़ेंछत्तीसगढ़: कोरोना के संकट के बीच रायपुर में पीलिया का कहर, मिले 136 मरीज

COVID-19: छत्तीसगढ़ में हॉट स्पॉट बने कटघोरा से मिले 7 नए मरीज, अब राज्य में 15 एक्टिव केस

कोविड-19: बिहार के ‘मिश्रा जी’ छत्तीसगढ़ में कैसे हो गए तबलीगी जमात के सदस्य?  




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100