
रायपुर में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण के संदिग्ध का सैंपल कलेक्ट करने जा रही टीम का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया.
रायपुर स्वास्थ्य विभाग की सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल का कहना है कि कानून सभी के लिए बराबर है. ट्रैफिक पुलिस ने नियम के तहत अपनी ड्यूटी को निभाया है और जब हमारा स्टाफ बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था तो उस पर कार्रवाई पुलिस के द्वारा की गई है. हमारी तरफ से 2 हजार रुपये का चालान जमा किया गया है. अपने कर्मचारियों को भी समझाइश दी गई है.
300 से ज्यादा का चालान
इस पूरे मामले को लेकर रायपुर ट्रैफिक डीएसपी सतीश सिंह ठाकुर का कहना है कि राजधानी में बीते मंगलवार को करीब 300 से अधिक चालानी कार्रवाइयां अलग अलग पुलिस चैकिंग प्वाइंट पर की गई है और जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पुलिस द्वारा लगातार चालानी कार्रवाइयां की जा रही हैं. प्रदेश भर में लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों में धारा 144 के उलंघन के मामले दर्ज किए जा रहे हैं.ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़: पैसे लेकर मजदूरों को गांव पहुंचा रहे नक्सली, गांवों के कोरोना हॉट स्पॉट बनने की आशंका
कोविड-19: हादसे में टूट गया था हाथ, लेकिन कोरोना से निपटने ऐसे मदद कर रहे अब्दुल जब्बार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 9:58 AM IST