टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ एक ऑनलाइन सेशन का हिस्सा बने जहां उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाया. कोहली ने इस दौरान अपने करियर और जिंदगी के बारे में काफी बातचीत भी की. विराट कोहली ने बताया कि एक बार प्रदेश की टीम में भी मेरा सेलेक्शन नहीं हो पा रहा था. मैं पूरी रात बहुत रोया था और मैंने अपने कोच से पूछा कि मेरा सेलेक्शन क्यों नहीं हो रहा.
विराट कोहली ने कहा, ‘सेलेक्शन नहीं होने पर मैं रातभर बहुत रो रहा था. मैं समझ नहीं पा रहा था कि मेरा सेलेक्शन क्यों नहीं हुआ, क्योंकि मैंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था.’ कोहली ने कहा, ‘मैं अपने कोच से दो घंटे तक पूछता रहा कि मेरा सेलेक्शन क्यों नहीं हुआ, लेकिन मैंने फिर भी वापसी की और टीम में जगह बनाई.’
ये भी पढ़ें- क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा झटका, गांगुली बोले- अभी भारत में कोई क्रिकेट नहीं
विराट कोहली ने बताया कि कैसे अनुष्का शर्मा से शादी के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. कोहली ने खुलासा किया कि अनुष्का शर्मा के आने के बाद वह शांत रहना सीख गए. बता दें कि विराट और अनुष्का साल 2013 में पहली बार मिले थे, जब वे एक शैम्पू के विज्ञापन के लिए शूटिंग कर रहे थे. इसके बाद विराट और अनुष्का की शादी दिसंबर 2017 में हुई थी.
ये भी पढ़ें- 7 साल पहले चिन्नास्वामी में मचा था गेल का गदर, अभी भी कायम है रिकॉर्ड
विराट कोहली ने कहा, ‘मैंने अब सब्र रखना सीख लिया. मैं पहले बहुत जल्दी गुस्सा हो जाता था. मैंने और अनुष्का ने एक दूसरे से काफी कुछ सीखा है.’ कोहली ने कहा कि आपको टेस्ट मैच में कभी 20 रन के लिए दो घंटे बैटिंग करनी होती है, लेकिन टीम की जरूरत होती है कि आप ऐसा करें.
कोहली ने कहा, ‘मैंने अनुष्का को देखकर हालात के अनुसार खुद को संभालना सीखा. मुझे अनुष्का से काफी प्रेरणा मिली. अपने अहंकार पर काबू पाना हो या मुश्किल समय में शांत रहना हो, मैंने अनुष्का से सीखा है.’
बता दें कि विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 56.15 की औसत से 21,901 रन बनाए हैं, जिसमें 70 शतक और 104 अर्धशतक शामिल हैं.


