https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

Friday, August 29, 2025
HomestatesChhattisgarhगुड़हल का पौधा देगा हर दिन फूल, बस अपनाएं ये आसान गार्डनिंग...

गुड़हल का पौधा देगा हर दिन फूल, बस अपनाएं ये आसान गार्डनिंग टिप्स, इनकी खुशबू से महक उठेगा घर-आंगन

Last Updated:

Hibiscus Gardening Tips: गुड़हल का पौधा न सिर्फ देखने में सुंदर होता है, बल्कि इसकी देखभाल आसान भी है. रायपुर के एक्सपर्ट्स के अनुसार, सही खाद, धूप और वर्मी वॉश से यह पौधा सालभर फूल देता है.

रायपुर. घर-आंगन और बगीचे की खूबसूरती तब और बढ़ जाती है, जब उसमें रंग-बिरंगे फूल खिले हों. ऐसे ही फूलों में शामिल है गुड़हल का पौधा, जो न सिर्फ देखने में आकर्षक लगता है बल्कि घर की शोभा भी बढ़ाता है. ग्रामीण इलाकों में इसे मंदार फूल के नाम से जाना जाता है, वहीं कई जगह इसे हिबिस्कस और जास्वंद भी कहा जाता है. इसकी खासियत है कि इसे गमले में आसानी से लगाया जा सकता है और सही देखभाल से यह लंबे समय तक लगातार फूल देता रहता है.

राजधानी रायपुर के गार्डनिंग एक्सपर्ट दादू बताते हैं कि गुड़हल की हाइब्रिड किस्म के पौधे ज्यादा बड़े नहीं होते. यह छोटे-छोटे पौधे घने होकर जल्दी फूल देना शुरू कर देते हैं. खास बात यह है कि गमले में लगाने के 3 से 4 दिनों के भीतर ही पौधे पर फूल निकलने लगते हैं और जैसे-जैसे पौधे की ग्रोथ बढ़ती है, वैसे-वैसे लगातार फूल निकलते रहते हैं. यही वजह है कि यह पौधा होम गार्डनिंग के लिए सबसे पसंदीदा माना जाता है.

लगाने के तरीके
गार्डनिंग एक्सपर्ट दादू कहते हैं कि गुड़हल को गमले में लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. गमले में कम से कम एक बीता गहरा गड्ढा कर पौधा लगाना चाहिए. पौधे को डालने के बाद उसके चारों ओर मिट्टी अच्छी तरह भर दें. खाद को मिट्टी के साथ मिक्स करके या फिर ऊपर से डाल सकते हैं.

खाद और देखभाल
गार्डनिंग एक्सपर्ट दादू ने आगे कहा कि गुड़हल के पौधे की अच्छी ग्रोथ और ज्यादा फूल पाने के लिए सही मात्रा में खाद देना जरूरी है. इसके लिए नीम खली, सरसों खली, डीएपी, पोटाश और बोरॉन मिक्स खाद का उपयोग करना चाहिए. एक पौधे के लिए लगभग 40 से 50 ग्राम यानी एक चम्मच खाद पर्याप्त होता है.

धूप और सुरक्षा
गुड़हल धूप पसंद करने वाला पौधा है.इसे दिन में कम से कम 1 से 2 घंटे सीधी धूप मिलनी चाहिए. अगर पौधा छांव में रहेगा तो इसमें फूल कम लगेंगे. इसके अलावा इस पौधे में फंगस का खतरा बना रहता है. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि हर 15 दिन में पौधे पर वर्मी वॉश का छिड़काव करें. इससे पौधा हरा – भरा रहेगा और किसी भी तरह की बीमारी नहीं लगेगी.

कीमत और किस्में
रायपुर के बाजार में गुड़हल का पौधा आसानी से मिल जाता है. एक पौधे की कीमत लगभग 80 रुपए है. इसकी किस्मों में लाल, गुलाबी, सफेद, पीला और ऑरेंज रंग के फूलों वाले पौधे उपलब्ध हैं. बारिश और ठंड दोनों मौसम में गुड़हल पौधे की देखभाल थोड़ी आसान होती है. अगर सही खाद, धूप और समय-समय पर वर्मी वॉश दिया जाए तो यह पौधा सालभर घर की रौनक बढ़ाता है और हर आने – जाने वाले की नजरें अपनी ओर खींच लेता है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

गुड़हल का पौधा देगा हर दिन फूल, बस अपनाएं ये आसान गार्डनिंग टिप्स


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 scatter hitam slot777 slot gacor slot depo 5k