- रायसीना क्रेशर जोन से पलवल, मेवात तक दौड़ाते रहे माफिया
- पकड़ने के लिए कई किलोमीटर की भागदौड़ करती रही पुलिस
- डंपर में टायर फटने के बाद सिर्फ रिम पर भगाता रहा ट्रक
- ट्रक में बैठे 2 लोग पकड़े गए, बाकी लोगों की तलाश जारी
साइबर सिटी गुरुग्राम में माइनिंग माफियाओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस के लाख इंतजाम के बाद भी माइनिंग माफिया अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते हैं. गुरुग्राम के सोहना पलवल रोड पर पुलिस की माइनिंग टीम ने कई किलोमीटर तक माइनिंग माफिया को दौड़ा कर पकड़ जरूर लिया, लेकिन इस चूहे-बिल्ली की भाग दौड़ की जो तस्वीरें कैमरे में कैद हुईं वो वाकई डरा देने वाली हैं.
दरअसल, गुरुग्राम पुलिस की माइनिंग टीम को सूत्रों से सूचना मिली थी कि माइनिंग माफिया 7 ट्रकों में चोरी का पत्थर भरकर रायसिना क्रेशर जोन में आने वाले हैं. पुलिस ने टीम बनाई और पहाड़ी से सटे सभी इलाकों में गश्त करने लगी.
थोड़ी देर में माइनिंग टीम को कुछ ट्रक आते दिखाई दिए और जैसे ही माइनिंग टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की. माइनिंग माफियाओं ने ट्रकों की रफ्तार बढ़ानी शुरू कर दी. सातों ट्रकों ने अपनी-अपनी दिशा बदल ली और अलग-अलग दिशा में दौड़ने लगे.
पकड़े गए ट्रक से बरामद पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े
आम लोग हादसों का शिकार होते बचे
लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और लग गई इनके पीछे. चोर आगे-आगे पुलिस पीछे-पीछे. दोनों के बीच खेल ऐसा हुआ मानो चूहे-बिल्ली का खेल चल रहा हो. पुलिस जैसे ही माइनिंग माफिया के करीब जाती वो ट्रक को और तेज भगाने लगते. इस दौरान पैदल चलने वाले और दूसरे कई वाहन चालक हादसों का शिकार होते-होते बचे.
पुलिस ने कई किलोमीटर दूर तक उनका पीछा किया और अंत में माइनिंग माफिया के एक ट्रक का अगला टायर फट कर अलग हो गया, लेकिन तब भी उसने हिम्मत नहीं हारी और खाली रिम पर ही ट्रक को भगाता रहा.
खाली रिम पर चलने के कारण आग की चिंगारियां उठने लगीं, बावजूद इसके माइनिंग माफिया रुकने का नाम नहीं ले रहा था लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे धरदबोचा.
इसे भी पढ़ें — तूतीकोरिन केस: CBI करेगी पिता-पुत्र की मौत की जांच, राज्य सरकार ने सौंपा
पुलिस ने उसे पकड़ जरूर लिया, लेकिन एक बड़ा सवाल यह भी है कि पुलिस की माइनिंग टीम ने इसका पीछा गुरुग्राम से किया, लेकिन ये अपराधी कितने बेखौफ हैं कि इन्होंने पुलिस को 3 जिलों की यात्रा करवा दी. पहले गुरुग्राम से पलवल और फिर वहां से मेवात.
2 लोग गिरफ्तार, जांच शुरू
पुलिस की ओर से पीछा करने के दौरान सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि क्या इन रास्तों में इन्हें पुलिस का एक भी नाका नहीं मिला. ये भी कहीं न कहीं बड़ी लापरवाही सामने आई है. हालांकि पुलिस ने ट्रक में बैठे दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस की पूछताछ में इन आरोपियों ने अपने गुनाह कुबूल कर अपने आकाओं के साथ-साथ उन क्रेशर जोन के मालिकों का भी खुलासा कर बाकी अवैध कारोबारियों के नाम भी उजागर कर दिए.
इसे भी पढ़ें — कोरोना के चिंतित करने वाले आंकड़े, देश में नए और रिकवरी केस में बढ़ रहा अंतर
जिस कारोबारी के लिए ये लोग काम करते हैं और जहां ले जाकर इन पत्थरों को बेचते थे. पुलिस ने वारदात में शामिल अवैध कारोबारियों के साथ-साथ रायसीना क्रेशर जोन के मालिकों के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत की मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी है.
माइनिंग माफिया की इस तरह की यह पहली वारदात नहीं है. इससे पहले पिछले महीने की 12 जून को भी माइनिंग माफिया इसी तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर चुके हैं.


