रिपोर्ट : आदित्य आनंद
गोड्डा. छत्तीसगढ़ में होने वाले ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 में भाग लेने के लिए गोड्डा से 9 खिलाड़ी रवाना हुए. इनमें बालक वर्ग में 5 व बालिका वर्ग में 4 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. सभी खिलाड़ी अपने-अपने वेट ग्रुप में खेलेंगे. वहां मैच 29 से 31 दिसंबर तक होना है. गोड्डा के अलावा झारखंड से विभिन्न जिलों से खिलाड़ी वहां पहुंच रहे हैं. इस चैंपियनशिप में बेहतर करने वाले खिलाड़ी स्टेट को रिप्रेजेंट करेंगे.
ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना होने वालों में लड़की ग्रुप में कविता कुमारी, निशा कुमारी, जाह्नवी जायसवाल और सुप्रिया राज शामिल हैं. वहीं, बालक वर्ग में प्रताप कुमार, मयंक कुमार, राज कुमार, नमन कुमार ठाकुर और जैद हुसैन जिलानी शामिल हैं. सभी खिलाड़ी महागामा के ऊर्जानगर के रहने वाले हैं. वे यहां गजाला ताइक्वांडो क्लब में प्रशिक्षण ले रहे हैं. इनके कोच गजाला परवीन ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ी शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार है. सभी वहां बेहतर करेंगे. चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों में भी खासा उत्साह दिख रहा है.
आपके शहर से (रायपुर)
बेहतर करने वाले स्टेट करेंगे रिप्रजेंट
बता दें कि छत्तीसगढ़ में रही नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोड्डा के साथ-साथ लोहरदगा, पलामू, हजारीबाग, देवघर, रांची सहित अन्य जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे. इनके अलावा पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश और सिक्किम से खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगे चलकर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Godda news, Jharkhand news, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 22:16 IST
Source link












