- उत्तर प्रदेश में कार हादसा
- तीन लोगों की मौके पर मौत
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज रफ्तार वैगनआर कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: तेज रफ्तार बाइक रेलिंग से टकराई, मौके पर 2 युवक की दर्दनाक मौत
ग्रेटर नोएडा में एक कार तेज रफ्तार के कारण अपना कंट्रोल खो बैठी. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा दो लोग घायल हैं. जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: यूपी: एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार, इंस्पेक्टर समेत 2 की मौत
घटना बिसरख थाना क्षेत्र के पतवाड़ी गांव के पास हुई है. घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा
हाल ही में एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. यूपी के सहारनपुर जिले में क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की गाजियाबाद से सीवान जाते समय सैफई के पास एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. दुर्घटना में समरजीत सिंह के साथ ही साथ उनके ससुर की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.