GRP police apprehended 10-year-old boy fleeing home to Red Fort
Sep 14, 2019 05:16
117
0

झांसी। घर से भागकर लाल किला देखने दिल्ली जा रहा 10 वर्षीय लड़का इससे पहले किसी गलत हाथों में जाता, इसकी जानकारी झांसी जीआरपी हो गई। झांसी जीआरपी ने उक्त बालक को ट्रेन से उतारा और अपने साथ थाने ले आई। जहां पूछतांछ कर उसके परिजनों से सम्पर्क शुरु कर दिया है।
झांसी जीआरपी रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान जीआरपी को पता चला कि भोपाल से झांसी की ओर आने वाली एक ट्रेन में 10 वर्षीय लड़का अकेला है। शक होने पर जीआरपी उस लड़के को ट्रेन से उताकर अपने साथ लेकर थाने आ गई। जहां उससे पूछतांछ की गई। पूछतांछ में उसने अपना नाम राजवीर निवासी सीहोर मध्य प्रदेश बताया।
राजवीर के अनुसार उसके पिता मजदूरी करते हैं। वह कक्षा 4 की पढ़ाई करता है। उसकी मां रुचिका है। एक दिन उसने अपने पिता से दिल्ली में लालकिला देखने की जिद की। लेकिन उसके पिता ने यह कहकर टाल दिया कि कुछ समय बाद दिल्ली चलेंगे। लेकिन वह नहीं चले, लालकिला देखने की दिल में चाहत थी, इसलिए उसने उसे देखने की ठान ली।
राजवीर ने बताया कि विगत दिवस उसकी मां ने मोबाइल की किस्त के 1090 रुपए मौसी को देने के लिए उसे दिये। जिसे लेकर वह बस से भोपाल आया। भोपाल से वह पूछकर ट्रेन में सवार हो गया और दिल्ली जा रहा था। लेकिन अकंल ने उन्हें उतार लिया। पूछतांछ करने के बाद जीआरपी ने उसके परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास शुरु कर दिया है।


