
मुंगेली जिले में पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फास्टरपुर थाना सील.
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में पुलिसवाले के COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद फास्टरपुर थाना सील किया गया. संक्रमण का खतरा देख सिटी कोतवाली के मेन गेट में ताला और लोरमी थाने में एक ही गेट खोलने की इजाजत दी गई है.
पुलिसकर्मी को रायपुर भेजा गया
मुंगेली के पुलिसवाले के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे तत्काल रायपुर भेज दिया गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव जवान के परिजनों और जिले के 63 पुलिस अफसरों और जवानों का टेस्ट भी किया गया. जांच के दौरान 57 पुलिसकर्मियों के सैंपल निगेटिव पाए गए, वहीं अन्य लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. इधर कोरोना पॉजिटिव जवान के परिवारवाले भी जांच में निगेटिव पाए गए हैं.
एहतियात के इंतजामजिले में पुलिस जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पहले फास्टरपुर थाने को सील करने के आदेश दिए. इसके बाद सिटी कोतवाली और लोरमी थाने में भी एहतियात बरतने को कहा गया है. सिटी कोतवाली के मेन गेट पर ताला लगा दिया गया है. यहां सिर्फ एक विंडो खोला गया है. वहीं, लोरमी थाने में साइड डोर से ही सारे काम करने को कहे गए हैं. मुंगेेली के एडिशनल एसपी कमलेश्वर चंदेल ने बताया कि जो जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह पिछले दिनों ड्यूटी पर तैनात रहा था. इसको देखते हुए सभी संबंधित थानों में एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
मुंगेली के एसपी डी. श्रवण ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान पिछले दो-तीन महीनों से दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं. इस दौरान पुलिसकर्मियों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर या क्वारंटाइन सेंटरों में जाना होता है. एक जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अन्य पुलिसकर्मियों को विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है. इसके अलावा थाना प्रभारियों को भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ में नहीं खुलेंगे मॉल और रेस्टोरेंट, मंदिर को लेकर होगी यह व्यवस्था
बघेल सरकार की श्रमिकों को बड़ी सौगात, अब ऑनलाइन बनेंगे राशन कार्ड
First published: June 7, 2020, 9:37 PM IST