कांकेर में नक्सलियों के साथ अजीब घटना घट गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कांकेर के आमाबेड़ा में नक्सलियों ने बीएसएफ के जवानों को निशाना बनाने की रची थी साजिश, मगर अपने बिछाए जाल में खुद फंस गए. बम से अपने एक साथी के जख्मी होने की सूचना पर्चा बांटकर आम लोगों को दी.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 27, 2021, 2:30 PM IST
दरअसल, ये घटना कांकेर के आमाबेड़ा की है. यहां एक नक्सली के शव के चीथड़े पेड़ पर लटके मिले. इस बात के पर्चे उत्तर बस्तर डिवीजनल कमेटी के प्रवक्ता सुखदेव कावड़े ने जारी किए. इनके जरिए बताया गया कि 18 फरवरी को आमाबेड़ा के चुकपाल गांव में सुबह 6.15 बजे एक हादसा हुआ. फोर्स को उड़ाने के लिए बम लगाते वक्त विस्फोट हो गया. इसमें कांकेर के आलदंड, कंदाड़ी निवासी सोमजी उर्फ सहदेव वेड़दा की मौत हो गई. यह डीवीसी मेंबर था.
किसी बड़े हत्याकांड को अंजाम देना चाहते थे नक्सली
गौरतलब है कि जिस इलाके में यह विस्फोट हुआ वहां आसपास में कई प्रेशर बम लगाए गए थे. जैसे ही घटना घटी नक्सलियों ने तुरंत ये बम वापस निकाल लिए. इससे छोटे-छोटे गड्ढे हो गए हैं. यहां से कुछ दूरी पर बोड़ागांव में BSF का कैंप है. गश्त पर निकलने वाले जवान वापसी में कैंप करीब आने पर कभी-कभी कहीं रुककर आराम करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए नक्सलियों ने प्रेशर बम लगाए थे. बताया जाता है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे. इसलिए इतनी ज्यादा संख्या में यहां बम लगाए गए.पिछले महीने भी मार गिराए थे तीन नक्सली
जनवरी में भी छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया था. वहीं आईईडी के धमाके (IED blast) की चपेट में आकर एक जवान भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ था. जवानों ने एक नक्सली का शव भी बरामद किया था. भारी मात्रा में बंदूक और अन्य विस्फोटक भी मिला था.


