युवक की मौत के बाद जांच की जा रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
छत्तीसगढ़ के धमतरी में होम आइसोलेशन में रखे गए एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली. इसके बाद चर्चा होने लगी की युवक कोरोना वायरस से संक्रमित था.
धमतरी जिले के वनांचल सिहावा क्षेत्र के ग्राम टांगापानी के 35 वर्षीय गनपत मरकाम की सोमवार की सुबह बजरंग तालाब के किनारे पेड़ पर गमछा से लटकी लाश मिली. जनसम्पर्क विभाग ने बताया कि मृतक के पिता सगराम मरकाम ने थाने में जाकर इसकी सूचना दी. उन्होंने यह भी बताया कि मृतक तमिलनाडु में बोरगाड़ी में काम पर गया हुआ था और हाल ही में 20 मार्च को वापस लौटा. चूंकि दूसरे राज्य से लौटा था. इसलिए उसे स्वास्थ्य विभाग के अमले ने 22 मार्च को स्वास्थ्य जांच कर घर में रहने की सलाह दी थी.
नियमित हो रही थी जांच
जनसम्पर्क विभाग ने बताया कि गनमत की नियमित जांच सुबह 8 बजे के आस पास 29 मार्च तक की और उसे सर्दी, खांसी, बुखार के कोई लक्षण नहीं थे. पिता ने बताया कि मृतक की पत्नी का एक वर्ष पहले देहांत हो चुका है और उनका पुत्र साथ नहीं रहता. मृतक के भाई संपत ने बताया कि 30 मार्च की सुबह 7 बजे वह बजरंग तालाब के पास पेड़ पर गमछा से फांसी बनाकर आत्महत्या कर लिया. पंचनामा में ग्रामीणों ने बताया है कि पत्नी की मृत्यु के बाद से वह काफी गुमसुम रहता था और शराब का सेवन भी करता था. 20 मार्च से शराबबंदी के बाद से और अधिक विचलित रहने लगा था. उसका घर पर किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था, वह गुमसुम ही रहता था.ये भी पढ़ें:
क्या आसान है घर में रहना: कहानी उन महिलाओं की, जो वर्षों से गुजार रहीं ‘लॉकडाउन’ में जिंदगी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए धमतरी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 30, 2020, 6:05 PM IST


