
छतीसगढ़ में कोरोना मरीज (सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने बताया कि एहतियातन जवानों को क्वारंटाइन किया गया है. फिलहाल उनमें COVID-19 के कोई लक्षण नहीं है.
सभी पुलिस कर्मी चिल्फी थाने में कार्यरत थे
गौरतलब हो कि ये सभी पुलिसकर्मी चिल्फी थाने में कार्यरत थे. जो किसी ने किसी काम से डॉक्टर व लैब कर्मी से मिले थे. जाने-अनजाने में ये उनके संपर्क में आए. बताया जा रहा है कि डॉक्टर और लैब अटेंडेट ने खुद ही शक होने पर अधिकारियों को बिना बताए अपने ब्लड रिपोर्ट जांच के लिए भेज दिए थे, जिसके बाद जो रिपोर्ट आई, वो चौंकाने वाली थी. इसमें दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. अब एहतियातन स्वास्थ्य अमला बीच-बीच में अपने कोरोना योद्वाओं की जांच भी करा रहा है, ताकि किसी तरह से कोई खतरा अन्य सहकर्मियों को ना हो.
कोई लक्षण नहीं- एसपीपुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने बताया कि एहतियातन अपने जवानों को क्वारंटाइन किया गया है. फिलहाल उनमें कोई लक्षण भी नहीं है. चूंकि वे लोग कोरोना संक्रमित के सीधे संपर्क में आए थे, इसलिए 9 पुलिस जवानों को क्वारंटाइन किया गया है, जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें किसी से मिलने से मना किया गया है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री! 4 से 5 दिन का इंतजार, फिर झमाझम बारिश
छत्तीसगढ़ः पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव निकला तो सील हुआ थाना, 63 की हुई जांच
First published: June 9, 2020, 1:56 PM IST