लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा(बेमेतरा) : छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिले के निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स, विन्निपेग (कनाडा) में कराटे इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत कर बेमेतरा जिले, छत्तीसगढ सहित देश का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया है.
आपको बता दे कि छतीसगढ़ पुलिस से निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज एक मात्र खिलाड़ी है जिनका चयन भारतीय टीम में हुआ था. कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स का प्रतिनिधित्व किया और जीत हासिल की है. निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वज ने एकल फ्लाइट इवेंट के फायनल राउंड मे कम्बोडिया के खिलाड़ी से 1-0 के अन्तर से हार कर रजत पदक प्राप्त किया. टीम फ्लाइट इवेंट मे फ्रांस की टीम को 5-0 से हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया है.
कुल 138 खिलाड़ियों ने लिया था भाग
अखिल भारतीय पुलिस कण्ट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 दिनांक 28 जुलाई से 6 अगस्त तक विन्निपेग (कनाडा) में कराटे 85 किग्रा (ओवर) इवेंट में अंबर को चयनित किया गया था. इस प्रतियोगिता में देश से कुल 138 खिलाडियों का चयन किया गया. जिसमे छतीसगढ पुलिस से एकमात्र खिलाड़ी अम्बर सिंह का चयन भारतीय टीम में किया गया.
20 से अधिक पदक हासिल कर चुके हैं अंबर सिंह
राजनांदगांव जिले के रहने वाले 35 वर्षीय निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज जिन्होने शिक्षा (पढाई) बीएससी, (गणित), B.P.ED, M.P.E.D एवं PGDCA तक किया है. वर्ष 2013 में उप निरीक्षक के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुये और अंबर सिंह इसके पूर्व में कुल 12 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर 7 पदक प्राप्त कर चुके है. जिनके लिये उनको राज्य सरकार की तरफ से वर्ष 2006 में शहीद कौशल यादव, वर्ष 2012 में शहीद राजीव पांडे एवं वर्ष 2014 में गुण्डाधर पुरस्कार प्रदान किया गया है.
इसके अलावा अब तक राष्ट्रीय स्पर्धा में 20 से अधिक पदक प्राप्त किये है. साथ ही खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2016 में उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 20:33 IST
Source link