
कॉन्सेप्ट इमेज.
केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने राज्यवार उन निजी अस्पतालों की सूची जारी कर दी है, जहां तय मानदंडों के अनुसार कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा सकती है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कोरोना वैक्सीन को लेकर भी चर्चा हुई. सदन में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार मुफ्त में नहीं देगी तो भी हम राज्य के लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध करवाएंगे. इस बीच केन्द्र सरकार द्वारा बीते 27 फरवरी को उन निजी अस्पतालों की सूची जारी कर दी गई, जहां कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.
राज्य में इन निजी अस्पतालों में लगा सकेंगे वैक्सीन
CG corona vaccine center list by Ramendra Nath Jha
250 रुपये लेने की चर्चा
बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई सूची में, जिन अस्पतालों के नाम हैं, उनमें 270 रुपये प्रति वैक्सीन लेने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा ही ये दर तय किया गया है. हालांकि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने वैक्सीन का खर्च खुद वहन करने की बात सदन में कही है. बता दें कि राज्य में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो रहा है. इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.