Tuesday, July 1, 2025
HomestatesChhattisgarhछत्तीसगढ़ के 68 निजी अस्पतालों को मिली कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत,...

छत्तीसगढ़ के 68 निजी अस्पतालों को मिली कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत, यहां पढ़ें- हॉस्पिटल के नाम

कॉन्सेप्ट इमेज.

कॉन्सेप्ट इमेज.

केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने राज्यवार उन निजी अस्पतालों की सूची जारी कर दी है, जहां तय मानदंडों के अनुसार कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा सकती है.

रायपुर. केन्द्र सरकार ने निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाने की अनुमति दे दी है. केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने राज्यवार उन निजी अस्पतालों की सूची जारी कर दी है, जहां तय मानदंडों के अनुसार कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा सकती है. छत्तीसगढ़ में अलग अलग जिलों के 60 निजी अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत मिली है. उन अस्पतालों के नामों की सूची जारी कर दी गई है. रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, सरगुजा, गरियाबंद, महासमुंद समेत अन्य कुछ जिलों के अस्पतालों के नाम इसमें शामिल हैं. इन अस्पतालों में अब कोरोना का वैक्सीन लगाई जा सकती है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कोरोना वैक्सीन को लेकर भी चर्चा हुई. सदन में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार मुफ्त में नहीं देगी तो भी हम राज्य के लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध करवाएंगे. इस बीच केन्द्र सरकार द्वारा बीते 27 फरवरी को उन निजी अस्पतालों की सूची जारी कर दी गई, जहां कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.
राज्य में इन निजी अस्पतालों में लगा सकेंगे वैक्सीन

CG corona vaccine center list by Ramendra Nath Jha

250 रुपये लेने की चर्चा
बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई सूची में, जिन अस्पतालों के नाम हैं, उनमें 270 रुपये प्रति वैक्सीन लेने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा ही ये दर तय किया गया है. हालांकि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने वैक्सीन का खर्च खुद वहन करने की बात सदन में कही है. बता दें कि राज्य में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो रहा है. इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.







Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100