
गंदा पानी पीने के कारण रायपुर के कुछ इलाकों में पीलिया फैल रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हर वर्ष अप्रैल से लेकर जुलाई के बीच पीलिया बीमारी का कहर रहता है. इस साल भी यही हालात देखने को मिल रहे हैं.
रायपुर से होकर बहने वाली खारुन नदी में एम्स और गोकूल नगर नाला का गंदा और बदबूदार पानी लगातार आ रहा है. जब पीलिया रोग फैला तब शहर सरकार हरकत में आई और पता लगाया कि कहां से गंदा पानी की सप्लाई हो रही है. इसकी जांच की गई. जांच में पता चला कि सबवेल के पास फिल्टर बेल्ट का एरिया में विशेष तरह की रेत डाली जाती है, वह रेत मिटटी में तब्दील हो गया है उसी में कीड़े होने की पुष्टी हुई है. संभवत यही पानी घरों तक पहुंच रहा है. अब निगम ने उन 16 बेल्ट को बदलनें का काम शुरू कर दिया है. पहली खेप में 2 बेल्टो को बदला जाएगा.
दूसरे लैब में हुई जांच
रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि पानी की गुणवत्ता की क्रॉस जांच बाहर के लैब में भी कराई गई है. फिल्टर बेल्ट को बदलनें के आदेश दिए है। जिन स्थानों से नदी में गंदा पानी आ रहा था, उसके रुख को मोडनें के आदेश दिए हैं. लोग को घर के पानी को उबाल कर पीना होगा,जब तक फिल्टर बेल्ट में सुधार नहीं हो जाता. बता दें कि पिछले दो सालों में पीलिया से रायपुर में 8 लोगों की जान जा चुकी है.ये भी पढ़ें:
COVID-19: छत्तीसगढ़ में हॉट स्पॉट बने कटघोरा से मिले 7 नए मरीज, अब राज्य में 15 एक्टिव केस
कोविड-19: बिहार के ‘मिश्रा जी’ छत्तीसगढ़ में कैसे हो गए तबलीगी जमात के सदस्य?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 12, 2020, 10:02 AM IST