Thursday, July 3, 2025
HomestatesChhattisgarhछत्तीसगढ़ में 2163 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 32 मरीजों की...

छत्तीसगढ़ में 2163 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 32 मरीजों की मौत- Covid 19 update Coronavirus confirmed in 2163 people in Chhattisgarh 32 patients died nodbk

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान 2163 नए लोगों में कोरोना वायरस (Corona virus)  संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,71,463 हो गई है. राज्य में सोमवार को 1013 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों (Hospitals) से छुट्टी दी गई, वहीं 4638 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 32 मरीजों की मौत हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 2163 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 136, दुर्ग से 31, राजनांदगांव से 40, बालोद से 80, बेमेतरा से 22, कबीरधाम से 31, धमतरी से 90, बलौदाबाजार से 101, महासमुंद से 92, गरियाबंद से 28, बिलासपुर से 58, रायगढ़ से 160, कोरबा से 59, जांजगीर चांपा से 119, मुंगेली से 27, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 56, सरगुजा से 147, कोरिया से 69, सूरजपुर से 185, बलरामपुर से 103, जशपुर से 182, बस्तर से 83, कोंडागांव से 54, दंतेवाड़ा से 54, सुकमा से 49, कांकेर से 26, नारायणपुर से 16 और बीजापुर से 64 और अन्य राज्य से एक मामला है.

कोरोना वायरस संक्रमित 3101 लोगों की मौत हुई है

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,71,463 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 9,22,674 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 35,741 मरीज उपचाराधीन हैं. प्रदेश में वायरस से संक्रमित 13,048 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,55,897 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3101 लोगों की मौत हुई है.कुल 911752 मरीज रिकवर हुए हैं

वहीं, शनिवार को खबर सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2437 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. संक्रमण की वजह से आज 64 लोगों की मौत हो गई है. रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 13 मरीजों की मौत हुई है. सूरजपुर जिले में सर्वाधिक 232 नए मरीज मिले है. रायपुर में 61 नए केस सामने आए हैं. घंटे में 5941 ने मरीजों ने कोरोना को मात दी है. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 42914 हो गई है. कुल पीड़ितों की संख्या 967645 हुई है. कोरोना से अब तक 12979 लोगों की मौत दर्ज की गई है. कुल 911752 मरीज रिकवर हुए हैं.


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100