दुर्ग के जिला अस्पताल में महिला की डिलीवरी कराई गई.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल (District Hospital) में एक महिला ने दो सिर वाले बच्चे को जन्म दिया.
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, गर्भ के सातवें महीने में तकलीफ बढ़ने पर निकुम के आम्टी गांव निवासी 24 वर्षीय महिला को परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. चिकित्सकों ने चेकअप किया तो बच्चे की धड़कन नहीं मिली. इसके बाद पूर्व में कराई गई सोनोग्राफी रिपोर्ट की भी जांच की गई. इसमें जुड़वां बच्चे होने का जिक्र था. धड़कन नहीं मिलने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ममता पांडेय ने महिला का तत्काल सीजर करने का फैसला किया.
दो सिर और एक धड़ वाला बच्चा
डॉक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक, सीजर कर बच्चे को बाहर निकला गया. बच्चे का दो सिर और एक धड़ देख डॉक्टरों की टीम चौंक गई. बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई थी. कागजी कार्रवाई के बाद डॉक्टर ने बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया. इसके बाद प्रसूती सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दी गई. प्रसूता की हालत खतरे से बाहर है. स्वास्थ्य कारणों से उसे अभी अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है.ये भी पढ़ें:
लॉकडाउन में घर बुलाकर नाबालिग से करता रहा रेप, आरोपी गिरफ्तार
COVID-19: छत्तीसगढ़ के 2 और मरीज हुए ठीक, 9220 की जांच, 36 पॉजिटिव में से अब 8 ही एक्टिव केस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दुर्ग से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 9:32 AM IST


