छिंदवाड़ा में 18 और 19 फरवरी को साहित्य अकादमी के 2 कार्यक्रम
स्व. राजीव गांधी के 75वें जन्म-वर्ष पर कवि सम्मेलन
भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 14, 2020, 20:03 IST
मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा छिंदवाड़ा जिले में 18 और 19 फरवरी को व्याख्यान, रचना पाठ और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 18 फरवरी को प्रतिष्ठित साहित्यकार स्व. विष्णु खरे की स्मृति में ‘साम्प्रदायिकता के विरूद्ध साहित्य’ के अन्तर्गत 6 रचनाकारों के व्याख्यान होंगे। दूसरे दिन 19 फरवरी को 6 रचनाकारों का रचना पाठ होगा।
अकादमी द्वारा 19 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के 75वें जन्म-वर्ष के अवसर पर छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा (परासिया) में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री गंगा प्रसाद तिवारी रहेंगे। कवि सर्वश्री सुनील जोगी दिल्ली, सुमन दुबे लखनऊ, अशोक सुंदरानी सतना, चंदन राय मुम्बई, हेमंत पांडे कानपुर, राजेश चेतन दिल्ली और तरूण जैन, छिंदवाड़ा कविताएँ सुनाएंगे।
अशोक मनवानी
Source link