ललितपुर। थाना कोतवाली अंतर्गत देवगढ़ रेलवे क्रॉसिंग के आगे जीरोन रेलवे स्टेशन की ओर मालगोदाम के पास एक युवक ने भोपाल जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। यह देख ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी और स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ग्राम मसौरा खुर्द का रहने वाला था। भोपाल की ओर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बृहस्पतिवार की शाम करीब 5.23 बजे ललितपुर रेलवे स्टेशन पर आई और दो मिनट के ठहराव के बाद आगे बढ़ी। ट्रेन देवगढ़ रेलवे क्रॉसिंग के आगे खंभा नंबर 1036/19-21 के बीच ही पहुंची थी कि वहां पर पहले से मौजूद एक युवक ने ट्रेन के आगे कूूदकर जान दे दी। इस पर ट्रेन चालक ने ट्रेन रोककर इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। जानकारी पर आरपीएफ मौके पर पहुंच गई और नेहरू नगर चौकी पुुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रैक से अलग किया, जिसके बाद ट्रेन आगे रवाना हुई।
मृतक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर युवक की शिनाख्त थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम मसौरा खुर्द निवासी संजय पटेल (21) पुत्र निर्भान सिंह पटेल के रुप में