Friday, July 4, 2025
HomestatesChhattisgarhडेयरी उद्योग पर लॉकडाउन का असर, दूध की खपत कम, पशुचारा हुआ...

डेयरी उद्योग पर लॉकडाउन का असर, दूध की खपत कम, पशुचारा हुआ इतना महंगा, corona virus effect covid 19 news Impact of lockdown on dairy industry milk consumption reduced cattle feed became so expensive | raipur – News in Hindi

डेयरी उद्योग पर लॉकडाउन का असर, दूध की खपत कम, पशुचारा हुआ इतना महंगा

पशुचारा महंगा होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है.

लॉकडाउन (Lock down) में मुनाफाखोरी करने वालो पर राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने के आदेश तो दिए मगर दुग्ध उत्पादक (Milk Producers) बढ़े हुए दाम से काफी परेशान हैं.

रायपुर. लॉकडाउन (Lock down) में मुनाफाखोरी करने वालो पर राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने के आदेश तो दिए मगर दुग्ध उत्पादक (Milk Producers) बढ़े हुए दाम से काफी परेशान हैं. पशुचारा के दाम में भारी इजाफा होने की वजह से डेयरी व्यवसाई (Dairy Business) परेशान तो हैं, वहीं दूध की कम खपत ने और तकलीफे बढ़ा दी हैं. जिस हिसाब से प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19) के मरीज मिल रहे हैं उससे ऐसा नहीं लगता कि आने वाले कुछ दिनों में लॉकडाउन हटा लिया जाएगा. कोरोना के संक्रमण को रोकने लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है. मगर कुछ लोग और व्यवसायी इसका फायदा भी उठा रहे हैं. इस वजह से डेयरी व्यवसायी संकट के इस दौर में और परेशान हो रहे हैं,

राज्य सरकार ने नापतौल विभाग को आवश्यक वस्तुओं के दाम पर नजर रखने और अधिक मुनाफा कमाने वालो पर कार्रवाइ करने के आदेश दिए है. दुग्ध उत्पाद आवश्यक सेवाओं में आता तो है मगर पशुओं का चारा है इस श्रेणी में नहीं आता. यही वजह है कि पशुचार के दाम में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. अकेले गोकुल नगर में 10 से 15 हजार लीटर दूध का उत्पादन होता है. मगर दूध की खपत होटल बंद होने की वजह से कम हो गई है. निजी कंपनी को कम दाम में दूध बेचने व्यवसायी मजबूर हो रहे हैं.

कितने बढ़े दाम

कुट्टी- 250 रुपये क्विंटल से बढ़कर 375 तक हो गया.दाने का रेट 1800 से बढ़ा कर 2600  रुपये कर दिया गया है.

चोकर 1900 में मिलता था जिसे 2500 रुपये कर दिया गया है.

इसी तरह चूनी,खल्ली के दाम में भी इजाफा हुआ है.

chhattisgarh news, cg news, raipur news, corona virus latest update, covid 19 latest news, corona virus effect, corona virus effect on dairy industry, छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, कोरोना वायरस, कोविड 19 लेटेस्ट अपडेट, डेयरी उद्योग पर कोरोना का असर, कोरोना का उद्योगों पर असर, दूध की खपत कम,

गोकुल नगर दुग्ध संघ के अध्यक्ष बीएस मल्लिक का कहना है कि दाना, चुन्नी, चोकर और पैरा कुट्टी के दाम आसमान छूने लगा है

मवेशी हो रहे बीमार

गोकुल नगर दुग्ध संघ के अध्यक्ष बीएस मल्लिक का कहना है कि दाना, चुन्नी, चोकर और पैरा कुट्टी के दाम आसमान छूने लगा है. साथ ही घटिया किस्म का दाना दिया जा रहा है जिसकी वजह से मवेशी बीमार हो रहे हैं. दूध का उत्पादन तो हो रहा है पर खपत नहीं होने की वजह से व्यवसाय पर इसका सीधा असर पड़ रहा है.

तो वहीं डेयरी व्यवसायी संगीत यदू का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से पशु चारा व्यवसायी इसका फायदा उठा रहे हैं. इस तरह दाम में इजाफा होगा और अंकुश नहीं लगेगा तो व्यवसाय चौपट हो जाएगा. शासन-प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 

महासमुंद में लूट और मारपीट के आरोपी को पकड़ने गई महिला TI पर हमला, मामला दर्ज  

 

COVID-19: 7 ड्रोन से रखी जा रही कटघोरा पर नजर, सर्वे के साथ होम डिलीवरी सेवी भी 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 13, 2020, 9:59 AM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100