ललितपुर। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन जयनारायण सिंह ने आज जनपद का दौरा कर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। एडीजी ने आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अधिकारियोें को शान्ति सुरक्षा एवं सोशल डिस्टेंसिंग हेतु निर्देशित किया। पुलिस लाइन सभागार मंे समीक्षा बैठक करते हुये एडीजी ने कहा कि आगामी बकरीद एवं रक्षाबंधन त्योहार पर सतर्कता के साथ शांति सुरक्षा एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होने क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों से कहा कि त्योहारों को लेकर सभी थानों मे ंपीस कमेटी की बैठक कर ली जाये। वहीं जनता की समस्याओं का गंभीरता से त्वरित निस्तारण कराया जाये। एडीजी ने कहा कि शिकायत लेकर आने वाले फरियादों से अच्छा व्यवहार किया जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश सिंह, सीओ सिटी केशवनाथ, सीओ तालबेहट देवेंद्र सिंह, सीओ पाली फूलचंद्र, सीओ महरौनी श्यामनारायण, आरआई रवींद्र उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक, अभिसूचना, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार शुक्ला, महरौनी अलमा अहिरवार, तालबेहट मनोज कुमार वर्मा, के अलावा सभी थानाध्यक्ष, एफएसओ, व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
त्यौहारों पर शान्ति सुरक्षा व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराये पुलिस-एडीजी
