Friday, July 4, 2025
HomestatesChhattisgarhदंतेवाड़ा: कोविड-9 के संक्रमण से बचाने कबाड़ के जुगाड़ से बनाया ऑटोमेटिक...

दंतेवाड़ा: कोविड-9 के संक्रमण से बचाने कबाड़ के जुगाड़ से बनाया ऑटोमेटिक सैनेटाइजर टनल Dantewada: Automatic sanitizer tunnel built from junk waste to protect against infection of Covid-9 | dantewada – News in Hindi

दंतेवाड़ा: कोविड-19 के संक्रमण से बचाने कबाड़ के जुगाड़ से बनाया ऑटोमेटिक सैनेटाइजर टनल

दंतेवाड़ा में जुगाड़ से बनाया गया टनल.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में संचालित एनएमडीसी में कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए कबाड़ से जुगाड़ बनाया गया है.

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में संचालित एनएमडीसी में कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए कबाड़ से जुगाड़ बनाया गया है. एनएमडीसी स्टाफ ने कबाड़ हो चुकी वस्तुओं का इस्तेमाल कर एक सैनेटाइजर टनल बनाया है. ये ऑटोमेटिक टनल किसी व्यक्ति के प्रवेश करते ही सैनेटाइजर स्प्रे करने लगता है. इससे कंपनी में प्रवेश करने व वहां से निकलने वाला प्रत्येक व्यक्ति सैनेटाइज होकर ही अंदर या बाहर जाता है.

हम सुरक्षित तो परिवार सुरक्षित सोच के तहत कर्मचारियों ने ऑटोमेटिक सैनेटाइजर टनल बनाया है. रोजाना एक हजार से ज्यादा लोग इस टनल से गुजरते हैं. किरंदुल एनएमडीसी की लौह अयस्क खदान में अब कर्मचारियों को प्रवेश से पहले कीटाणु शोधन सुरंग से होकर ही गुजरना पड़ता है. ये टनल एनएमडीसी के मुख्यद्वार के पास चेकपोस्ट पर ही लगाया गया है.

टनल में लगा है सेंशर
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए कर्मचारियों ने कबाड़ से जुगाड़ बनाते हुए सैनीटाइजिंग टनल बना दिया है. अब कर्मचारी लौह अयस्क उत्पादन के लिए माइनिंग में जाने से पहले चेक पोस्ट पर बने सुरंग से गुजर कर बस में बैठते हैं. वापसी में भी ये इस टनल से ही होकर बाहर निकलते हैं. टनल में सेंशल लगा है. ऐसे में जैसे ही कोई कोई व्यक्ति सुरंग में प्रवेश करेगा वैसे ही यह मशीन चालू हो जाएगी. इसके 15 सेकंड के बाद अपने आप ही बंद भी हो जाएगी. प्रत्येक व्यक्ति बिना रुके बेहद कम समय में इस टनल से होकर गुजर रहा है. इससे एनएमडीसी प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है.ये भी पढ़ें:
Lockdown 2.0: लकड़ियां लादे महिलाओं ने कहा- राशन तो मिल रहा है, लेकिन उसे पकाएं कैसे?

छत्तीसगढ़: पैसे लेकर मजदूरों को गांव पहुंचा रहे नक्सली, गांवों के कोरोना हॉट स्पॉट बनने की आशंका

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दंतेवाड़ा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 12:37 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100