- डायलिसिस के लिए अस्पताल में कराया गया था भर्ती
- मीठापुर का था निवासी, पुलिस कर रही तहकीकात
कोरोना वायरस की बीमारी कोहराम मचा रही है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना से संक्रमित मरीजों, इसके कारण जान गंवाने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. हालांकि, देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) भी लगभग 50 फीसदी तक पहुंच चुकी है. फिर भी लोगों के मन से कोरोना का भय कम नहीं हो रहा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से पीड़ित एक 63 साल के शख्स ने पंखे से लटक कर जान दे दी. उसका उपचार चल रहा था. मृतक दिल्ली के मीठापुर का निवासी बताया जाता है. घटना रविवार शाम की है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
बताया जाता है कि मीठापुर की गली नंबर 6 के निवासी मरीज को डायलिसिस के लिए 20 मई के दिन बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान ही उसका कोरोना टेस्ट कराया गया. कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मरीज को अस्पताल के रूम नंबर 511 में रखा गया था. रविवार की शाम मरीज ने अपने रूम में ही पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के मरीजों की तादाद 20000 के पार पहुंच चुकी है. दिल्ली में कोरोना के कारण अब तक 523 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 8746 मरीज उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके हैं.


