- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई थी बैठक
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर हुई चर्चा
बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली चुनाव से कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है. सभी कार्यकर्ताओं ने काफी उत्साह और जुनून के साथ चुनाव लड़ा. बीजेपी अध्य्क्ष जे पी नड्डा ने ये बातें बीजेपी के केंद्रीय दफ्तर में बुधबार शाम को बुलाई गई पार्टी महासचिवों की बैठक में कही. दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी संगठन मंत्रियों और महासचिवों की बैठक बुलाई थी.
बीजेपी मुख्यालय में सम्पन्न हुई इस बैठक में संगठन मंत्री बीएल संतोष, सह-संगठन मंत्री सौदान सिंह, शिवप्रकाश, वी सतीश, बीजेपी महासचिव सरोज पांडेय, राम माधव, मुरलीधर राव, भूपेंद्र यादव और अरुण सिंह मौजूद थे.
बैठक में संगठनात्मक चुनावों और पार्टी द्वारा देश भर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई. साथ ही, दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों और इसमें पार्टी को मिली पराजय की समीक्षा हुई. इस दौरान, सभी नेताओं ने माना कि पार्टी ने पूरी तैयारी से चुनाव लड़ा, अलबत्ता, चुनाव परिणाम पार्टी की अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए.
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संगठन मंत्रियों और महासचिवों के जरिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि चुनावी परिणाम से निराश होने की जरूरत नहीं है. पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं का चुनावों में समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया है और कहा है कि अनुकूल परिणाम न मिलने से हताश होने की आवश्यकता नहीं है.
और पढ़ें- Delhi Election Results 2020: क्यों जनता की नब्ज नहीं पकड़ पाई बीजेपी, ये हैं हार के कारण
बता दें, दिल्ली चुनाव में बीजेपी को 70 विधानसभा सीटों में से मात्र 8 सीटें ही मिली है. वहीं आम आदमी पार्टी को कुल 62 सीटों पर जीत मिली है जिसके बाद अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से राज्य में सत्ता की कमान अपने हाथों में लेने जा रहे हैं.


