- फैक्टरी के दो फ्लोर पर आग
- मुंडका के ज्वालापुरी की घटना
दिल्ली के मुंडका की एक फैफ्ट्री में भीषण आग की घटना सामने आई है. आग पर काबू पाने के लिए 26 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. मुंडका में एक स्पेयर पार्ट्स की फैक्ट्री में आग लगी है. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है.
Delhi: 26 fire tenders present at the spare parts factory in Mundka, where a fire has broken out. pic.twitter.com/AyTFNUvyWj
— ANI (@ANI) February 13, 2020
आग की यह घटना मुंडका इलाके में ज्वालापुरी की है. स्पेयर पार्ट्स की फैक्टरी में दो फ्लोर हैं. आग दोनों फ्लोर पर फैल गई. यहां तक कि फैक्टरी की सीढ़ियों पर भी आग की लपटें देखी गईं. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने 26 गाड़ियां रवाना कर दीं. आग की वजहों का पता नहीं चल पाया है. अभी यह भी पता नहीं है कि आग में कितना नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: एक घर, 7 दिन, 5 लाशेंः ऐसे उलझी है भजनपुरा के घर में मिली लाशों की गुत्थी


