Thursday, July 17, 2025
HomestatesUttar Pradeshदिल्ली हिंसा मामले में अब तक 78 चार्जशीट दाखिल, दोनों पक्ष से...

दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 78 चार्जशीट दाखिल, दोनों पक्ष से 410 लोग गिरफ्तार – Charge sheets filed against 78 in delhi north east riot case

  • पुलिस ने अब तक 78 चार्जशीट दाखिल कीं
  • दोनों समुदाय से 164 और 142 लोग गिरफ्तार

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली दंगा मामले में पुलिस ने अब तक 78 चार्जशीट दाखिल की हैं. वहीं दोनों समुदाय से 164 और 142 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन सबके खिलाफ चार्जशीट दाखिल है. जबकि क्राइम ब्रांच ने भी दोनों समुदाय से 41 और 63 लोगों को गिरफ्तार किया है और सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. कुल मिलाकर दोनों समुदाय से 205-205 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है और सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल है.

इससे पहले शुक्रवार को दो चार्जशीट दाखिल की गईं, जिन पर अब कोर्ट 18 जून को संज्ञान लेगा. इन चार्जशीट को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कड़कड़डूमा कोर्ट में दायर किया है. गोकुलपुरी थाने में दर्ज हुईं दो अलग-अलग एफआईआर पर ये चार्जशीट दायर की गई हैं.

पिछले तीन दिनों के भीतर दिल्ली पुलिस कड़कड़डूमा कोर्ट में दिल्ली में हुए दंगों से जुड़े मामले में छह चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इनमें ताहिर हुसैन द्वारा कथित तौर पर दिल्ली में कराए गए दंगे और आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या से जुड़ी चार्जशीट भी शामिल है. इन 6 चार्जशीट के अलावा दिल्ली पुलिस दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को लेकर भी एक चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

HC में शाहरुख ने लगाई जमानत अर्जी

दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान ने अपने पिता के इलाज और ऑपरेशन कराने को आधार बनाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है. उसने अपनी अर्जी में कहा है कि उनके पिता के घुटने का ट्रांसप्लांट होना है, लिहाजा उसे जमानत दी जाए.

वहीं, हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जमानत अर्जी का विरोध किया गया. दिल्ली पुलिस की तरफ से कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की गई, जिसमें बताया गया कि फिलहाल अभी जांच जिस स्तर पर है, उसमें शाहरुख पठान को जमानत देना केस के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

जवान पर पिस्टल तानने का आरोप है

दिल्ली हाईकोर्ट ने उसके पिता का इलाज कर रहे अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट मांगी है और आगे की सुनवाई 8 जून तक के लिए टाल दी है. इससे पहले शाहरुख पठान की जमानत अर्जी को निचली अदालत खारिज कर चुकी है. शाहरुख पठान पर दिल्ली दंगों के दौरान पुलिस के जवान पर पिस्टल तानने का आरोप है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100