Tuesday, July 1, 2025
HomestatesUttar Pradeshदिल्ली हिंसा: हाई कोर्ट में दिखाया गया कपिल मिश्रा का वीडियो, पुलिस...

दिल्ली हिंसा: हाई कोर्ट में दिखाया गया कपिल मिश्रा का वीडियो, पुलिस को फटकार – Delhi violence supreme court delhi high court hearing bjp leaders fir delhi police

  • इलाके में मरने वालों का आंकड़ा 20 तक पहुंचा
  • हिंसा करने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश

दिल्ली में हुई हिंसा के मामले से जुड़ी याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाया और कपिल मिश्रा का भड़काऊ भाषण देने वाला वीडियो देखा. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने पूछा कि कपिल मिश्रा के साथ दिख रहा अफसर कौन है.

हाई कोर्ट में केंद्र सरकार की तरफ से तुषार मेहता पेश हो रहे हैं. तुषार मेहता ने कहा कि इस याचिका में जिस तरह की प्रेयर की गई है, वो सुप्रीम कोर्ट पहले ही सुन रहा है. कल इस मामले को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुन सकते हैं. दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश राहुल मेहरा पेश हो रहे हैं.

बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR की मांग

दिल्ली हाई कोर्ट में बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई चल रही है.  इस याचिका में कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा समेत कई बीजेपी नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है.

दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में मृतकों को मुआवजा देने और न्यायिक जांच की भी मांग की गई है. मंगलवार से दिल्ली हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस की बेंच छुट्टी पर है. इसके अलावा जस्टिस सस्तानी के भी आज छुट्टी पर होने के कारण जस्टिस एस. मुरलीधर अब इस मामले की सुनवाई करेंगे.

सीबीएसई को निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीएसई से कहा कि उसे हिंसा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बोर्ड एग्जाम को लेकर स्थाई इंतजाम करने होंगे. हाई कोर्ट ने सीबीएसई से कहा कि एक-एक दिन एग्जाम टालने से छात्रों की दिक्कतें खत्म नहीं हो रही है, बल्कि उनकी टेंशन और बढ़ रही है, इसलिए बोर्ड जल्द से जल्द उनकी परीक्षाओं को लेकर कोई स्थाई समाधान खोजें.

देर रात हुई सुनवाई

इससे पहले जस्टिस एस. मुरलीधर की बेंच ने कल रात को भी हिंसा में घायल हुए लोगों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल पहुंचाने के लिए दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए थे. उस याचिका पर भी आज 2:15 बजे सुनवाई होनी है, जिसमें दिल्ली पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल करनी है.

अब तक 20 की मौत

इस बीच दिल्ली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 20 तक जा पहुंचा है. गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में सबसे ज्यादा घायल लाए गए हैं. कल रात से अबतक अकेले सात लोगों की जान गई है. हिंसा को लेकर अब जाकर सरकार जागी है. कैबिनेट बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल हालात बताएंगे

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100