भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11 हजार को पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में करीब 700 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11439 हो गई है. अब तक इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 377 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, इस बीमारी से 1306 लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां अब तक 2687 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 178 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 259 लोग ठीक हो चुके हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली है. यहां 1561 मामले सामने आए हैं, जिसमें 30 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में सिर्फ 51 नए मामले आए हैं.
तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है. यहां 1204 मामले सामने आए हैं, जिसमें 12 लोगों की मौत हो चुकी है.