- भारत में कोरोना वायरस के अब तक 31 मामले
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेल्जियम दौरा टला
कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं. गुरुवार तक भारत में कोरोना वायरस के 31 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेल्जियम दौरा भी रद्द हो चुका है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली एयरपोर्ट का भी दौरा किया और वहां स्क्रीनिंग का जायजा लिया.
गुरुवार को कोरोना वायरस से पीड़ित इटली के पर्यटक की पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 31 पहुंच गई है. वहीं गुरुवार को कोरोना वायरस का भारत में ये दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है. महिला का अभी जयपुर में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस की दस्तक, ईरान से लौटे कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव
वहीं गुरुवार को ही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला आया था. गाजियाबाद के सेक्टर-23 इलाके में रहने वाले 57 वर्षीय एक शख्स 23 फरवरी को तेहरान (ईरान) से भारत वापस आया था. मरीज को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद
कोरोना वायरस के खतरे को लेकर दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे. 31 मार्च तक 5वीं कक्षा तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.
बिहार सतर्क
बिहार में अब तक कोरोना वायरस बीमारी से ग्रसित कोई भी मरीज नहीं है. इस बात की जानकारी गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी. मंगल पांडे ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस बीमारी को लेकर सतर्क है और निगरानी रखी हुई है.
मुगल गार्डन जनता के लिए बंद
कोरोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन में एहतियाती उपाय जारी हैं. इसके मद्देनजर अब मुगल गार्डन शनिवार 7 मार्च से जनता के लिए बंद हो जाएगा, ताकि लोगों की भीड़ से बचाव किया जा सके. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेल्जियम दौरा कोरोना वायरस के खतरे के चलते टाल दिया गया है. अब पीएम मोदी बाद में बेल्जियम के दौरे पर जाएंगे. वहीं भारत-यूरोपियन यूनियन का सम्मेलन को भी टाल दिया गया है. इसकी नई तारीख अभी तय नहीं है.
यह भी पढ़ें: बेल्जियम में कोरोना वायरस के मामले बढ़े, पीएम नरेंद्र मोदी का ब्रसेल्स दौरा टला
ईरान में बढ़ा मौतों का आंकड़ा
स्विट्जरलैंड में कोरोना वायरस के चलते पहली मौत का मामला सामने आया है. स्विट्जरलैंड पुलिस के मुताबिक कोरोना से संक्रमित एक महिला का इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं ईरान में कोरोना वायरस के कारण मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रही है. ईरान में कोरोना वायरस के कारण और 15 लोगों की मौत हो गई है. जिसके कारण अब मौतों का आंकड़ा ईरान में बढ़कर 107 हो गया है.
ईरान दिल्ली में भेजेगा फ्लाइट
कोरोना वायरस के कारण दुनिया के कई देश अपने नागरिकों के लिए एहतियातन कदम उठा रहे हैं. ईरानी दूतावास ने बताया कि ईरान शुक्रवार को भारत में रह रहे ईरानी नागरिकों को वापस लाने के लिए फ्लाइट दिल्ली भेजेगा. इसके साथ एक अन्य फ्लाइट में ईरान में फंसे भारतीयों के लिए मेडिकल उपकरण भेजे जाएंगे.
कहां-कहां से आए मामले?
अभी तक केरल से तीन केस आए थे, जो कि ठीक हो चुके हैं. इसके बाद दिल्ली में एक केस आया, जिसकी वजह से उसके 6 जान-पहचान के लोग भी चपेट में आ गए. तेलंगाना में एक केस आया है. इटली से आए कुल 18 लोग भी कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए, जिनमें से एक भारतीय और 17 इटली के नागरिक हैं. एक मामला गुरुग्राम से सामने आया है. इसके अलावा गाजियाबाद से एक मामला आया है. ऐसे में अब भारत में 28 लोग अभी भी इस वायरस की चपेट में हैं.


