Last Updated:
छत्तीसगढ़ स्थिति सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड के ग्राम नवापाली के प्रगतिशील किसान मुकेश चौधरी ने आधुनिक कृषि तकनीक और नवाचार से खेती की पारंपरिक सोच बदल दी है. ड्रिप पद्धति से धान और मिर्च की खेती कर वह हर साल लाखों रुपये की आमदनी हासिल कर रहे हैं और क्षेत्र के किसानों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं.

किसान मुकेश चौधरी के खेतों में ड्रिप पद्धति से मिर्च की खेती की जा रही है, जहां लेटरल पाइप के माध्यम से पौधों की जड़ों तक नियंत्रित मात्रा में पानी और पोषक तत्व पहुंचाए जाते हैं. इससे पानी की बचत के साथ फसल की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.

खेतों में गहरी जुताई, मेड़ निर्माण और मल्चिंग तकनीक अपनाई गई है. इससे नमी लंबे समय तक बनी रहती है और खरपतवार की समस्या कम होती है. वैज्ञानिक तरीके से की गई रोपाई ने मिर्च की उपज को लगभग दोगुना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

किसान मुकेश चौधरी साल 2011 में दो एकड़ भूमि से खेती की शुरुआत कर आज लगभग 12 एकड़ में मिर्च की उन्नत खेती कर रहे हैं. पारंपरिक धान की खेती के साथ सब्जी उत्पादन को जोड़कर उन्होंने खेती को लाभ का व्यवसाय बना दिया है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

खेती-किसानी में नवाचार, जैविक एवं समन्वित खेती को अपनाने के लिए साल 2021 में राज्य सरकार द्वारा मुकेश चौधरी को डॉ खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि ने उन्हें क्षेत्र में एक प्रेरणादायक किसान के रूप में स्थापित किया है.

कृषि विभाग द्वारा बीआरसी नियुक्त किए जाने के बाद मुकेश चौधरी अब आसपास के दर्जनों गांवों में किसानों को प्राकृतिक खेती, जैविक खाद निर्माण और बीज उपचार की जानकारी दे रहे हैं. उनकी यह पहल क्षेत्र में टिकाऊ और कम लागत वाली खेती को बढ़ावा दे रही है.
Source link


