https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Wednesday, December 17, 2025
HomestatesUttar Pradeshनई दिल्ली सीट से केजरीवाल की हैट्रिक, लेकिन जीत का अंतर हुआ...

नई दिल्ली सीट से केजरीवाल की हैट्रिक, लेकिन जीत का अंतर हुआ कम – Delhi election result 2020 new delhi assembly seat cm arvind kejriwal aap winning margin vote percentage

  • पिछली बार केजरीवाल को 31,583 वोटों के अंतर से मिली थी जीत
  • इस बार केजरीवाल 21,697 वोटों के अंतर से ही दर्ज कर पाए जीत
  • साल 2015 में अरविंद केजरीवाल को मिले थे 57 हजार 213 वोट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है और अरविंद केजरीवाल तीसरी बार लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से जिता तो दिया, लेकिन उनको अपनी विधानसभा में मिले वोटों की संख्या में काफी कमी आई है.

पिछली बार की तरह इस बार भी अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की. हालांकि इस बार जीत का अंतर और मिले वोटों की संख्या काफी कम है.

केजरीवाल को कितने वोट मिले?

इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को 46 हजार 758 वोट मिले, जबकि साल 2015 के चुनाव में इसी सीट से केजरीवाल को 57 हजार 213 वोट मिले थे. जबकि उनकी सबसे करीबी उम्मीदवार बीजेपी की नुपूर शर्मा को 25 हजार 630 वोट मिले थे. इस तरह अबकी बार केजरीवाल को 10 हजार 455 वोट कम मिले. इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से कुल 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

अगर जीत-हार के अंतर की बात करें, तो पिछली बार (2015) केजरीवाल ने 31 हजार 583 वोटों के अंतर से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार नुपूर शर्मा को हराया था. हालांकि इस बार केजरीवाल के जीत का अंतर घटकर 21 हजार 697 वोट पर आ गया. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल के खिलाफ सुनील कुमार यादव को चुनाव मैदान में उतारा था. केजरीवाल के सबसे करीबी प्रतिद्वंदी सुनील कुमार यादव को 25 हजार 61 वोट मिले. इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने रोमेश सभरवाल को 3 हजार 220 वोट मिले.

यह भी पढ़ें: जानें दिल्ली की 12 VIP सीटों का हाल

शीला दीक्षित के बाद अरविंद केजरीवाल दूसरे शख्स होंगे, जो लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. साल 2013 में केजरीवाल 49 दिन के लिए मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद साल 2015 में केजरीवाल दिल्ली की 70 में से 67 विधानसभा सीट जीतने का रिकॉर्ड बनाकर मुख्यमंत्री बने और अब एक बार फिर 2015 जैसी ही जीत के साथ तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

इससे एक बात तो साफ है कि ये कोई संयोग नहीं हो सकता है. संयोग तो ये है कि जिस तरह शीला दीक्षित बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर फोकस करके तीन बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुईं थीं. उसी तरह अरविंद केजरीवाल ने जीत की हैट्रिक लगाने के लिए दिल्ली से विकास के नाम पर वोट मांगने का प्रयोग किया. ये वो प्रयोग है, जिसे आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता पर टेस्ट किया.

Delhi Election Results 2020 से जुड़ी ताजा खबरें यहां पढ़ें

उन्होंने दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली पानी, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा, मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी स्कूलों का नया स्वरूप और अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था दी, तो दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को बदले में भारी बहुमत से जिताकर आम आदमी पार्टी के इस प्रयोग को सफल बना दिया.

जानिए नई दिल्ली सीट पर किसको कितने वोट मिले

क्रम संख्या अभ्यर्थी दल का नाम ई.वी.एम. मत डाक द्वारा मत कुल मत % मत
1 अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी 46526 232 46758 61.1
2 राम गुलाम बहुजन समाज पार्टी 134 2 136 0.18
3 रोमेश सब्बरवाल इंडियन नेशनल काँग्रेस 3206 14 3220 4.21
4 सुनील कुमार यादव भारतीय जनता पार्टी 24876 185 25061 32.75
5 अजय तिवारी राइट टु रिकॉल पार्टी 57 0 57 0.07
6 अदिती शर्मा हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) 21 1 22 0.03
7 अमित शर्मा विजय भारत पार्टी 9 0 9 0.01
8 अशोक अज्ञानी भारतीय सामाजिक न्‍याय पार्टी 36 1 37 0.05
9 एम यू दुआ ऐहरा नेशनल पार्टी 24 0 24 0.03
10 नरेन्द्र कुमार बंसल भारतीय लोकतान्त्रिक पार्टी (गांधी – लोहियावादी) 10 0 10 0.01
11 प्रताप चन्द्रा राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी 15 0 15 0.02
12 महेन्द्र सिंह पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) 28 0 28 0.04
13 मीना सूर्यवंशी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) 24 0 24 0.03
14 रमेश नारायण सिंह विश्‍व शक्ति पार्टी 19 0 19 0.02
15 राजबीर बहुजन द्रविड पार्टी 16 0 16 0.02
16 शेैेलेन्द्ररा सिंह अन्जान आदमी पार्टी 99 0 99 0.13
17 सम्पूर्णानन्द उनियाल जन आवाज विकास पार्टी 199 3 202 0.26
18 कीर्ति सिंह पंवार निर्दलीय 21 0 21 0.03
19 दयाशंकर अग्रवाल निर्दलीय 41 0 41 0.05
20 योगेन्द्र सिंह निर्दलीय 87 0 87 0.11
21 रमेश कुमार खत्री निर्दलीय 12 0 12 0.02
22 राहुल कुमार निर्दलीय 25 0 25 0.03
23 राहुल बैनीवाल निर्दलीय 21 0 21 0.03
24 विकास शर्मा निर्दलीय 67 0 67 0.09
25 शिव कुमार निर्दलीय 9 0 9 0.01
26 सन्नी कौशिक निर्दलीय 66 0 66 0.09
27 संत धर्मवीर चोटीवाला निर्दलीय 14 0 14 0.02
28 संदीप श्रीवास्तव निर्दलीय 35 0 35 0.05
29 इनमे से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 392 3 395 0.52
Total 76089 441 76530

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam