मानसून में भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलता रहेगा. (सांकेतिक फोटो)
बस्तर रेंज के आईजी पी सुन्दरराज ने हुए बताया है कि इस बार ऑपरेशन को किसी तरह का कोई नाम नहीं दिया जा रहा है. ऑपरेशन पिछली बारिश में चल रहे थे. कुछ उसी तरह के ऑपरेशन इस बार भी जारी रहेंगे.
बस्तर रेंज के आईजी पी सुन्दरराज ने हुए बताया है कि इस बार ऑपरेशन को किसी तरह का कोई नाम नहीं दिया जा रहा है. ऑपरेशन पिछली बारिश में चल रहे थे. कुछ उसी तरह के ऑपरेशन इस बार भी जारी रहेंगे. आईजी के मुताबिक पिछले कुछ सालों से बस्तर में एक अच्छी रणनीति के तहत एक के बाद एक सफल ऑपरेशन चलाए जा चुके हैं जिसमें सुरक्षाबलों को काफी सफलताएं भी मिली है. बताया जा रहा है कि बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों के अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर भी चलाए गए ऑपरेशन में फोर्स को काफी सफलताएं मिली हैं.
फोर्स ने बनाई खास रणनीति
आईजी पी सुन्दरराज ने बताया कि अभी हाल के दिनों में चलाए गए ऑपरेशन में अब तक आधा दर्जन के आसपास हार्डकोर माओवादियों को ढेर करने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है. लगातार मिल रही सफलता के पीछे एक बात ये भी है कि अब बस्तर में कई जगहों पर रोड कनक्टीविटी काफी ज्यादा हो गई है. सड़कें काफी बन गई है, ऐसे में जंगलों के अंदर पहुंचने का रास्ता काफी आसान हो गया है. इसके अलावा अत्याधुनिक तकनीक के जरिए जंगल के अंदर माओवादियों की लोकेशन भी बड़ी आसानी से ट्रेस की जा रही हैआईजी ने बताया कि पिछले कुछ समय से माओवादियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन चलाई गए हैं जिनमें प्रहार मुख्य था. तमाम बातों का ख्याल रखते सुरक्षा एजेसियां लगातार माओवादियों के कोर इलाके में घुसने का प्रयास कर रहे हैं. माना जा रहा है कि कोर इलाके में घुसने से जो बड़े माओवादी लीडर हैं उन्हें पकड़ा जा सकता है. आने वाले समय में ऐसे ऑपरेशन के जरिए ही माओवादियों को बस्तर से खदेड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें:
नशे में चूर शख्स कुल्हाड़ी लेकर अकेले हाथी से निपटने दौड़ा, बेटियों ने भी किया मना, फिर….
बेमेतरा: अगवा कर 8 साल की बच्ची से रेप, घर से 20 KM दूर छोड़कर भागा आरोपी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बस्तर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 4, 2020, 4:45 PM IST