Tuesday, July 22, 2025
HomestatesChhattisgarhनक्सलियों की कब्र खोदने पहाड़ी नदी-नाले फांद गए जवान, कमांडर समेत 6...

नक्सलियों की कब्र खोदने पहाड़ी नदी-नाले फांद गए जवान, कमांडर समेत 6 को निपटाया, इनमें चार महिलाएं

Last Updated:

Chhattisgarh Naxalite Encounter : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में 18 जुलाई को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. IG बस्तर रेंज पी. सुंदरराज ने बताया कि 6 नक्सली जिनमें चार महिलाएं और म…और पढ़ें

नक्सलियों की कब्र खोदने पहाड़ी नदी-नाले फांद गए जवान, कमांडर समेत 6 को निपटाया

नारायणपुर में एंटी नक्‍सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है.

हाइलाइट्स

  • छत्‍तीसगढ़ में एंटी नक्‍सल ऑपरेशन में सफलता
  • कमांडर समेत 6 नक्‍सलियों को मार गिराया
  • विस्फोटक, मैगजीन और कुक्कर बम जब्त
ख़ेमनारायण शर्मा
कांकेर/नारायणपुर (छत्तीसगढ़).
अबूझमाड़ क्षेत्र में 18 जुलाई को दोपहर से देर रात तक चली तेज मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने कमान्डर राहुल पुणेम सहित छह नक्सलियों को ढेर कर दिया. जानकारी देते हुए IG (बस्तर रेंज) पी. सुंदरराज ने बताया कि जवानों ने नक्सलियों की मौजूदगी की विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर जंगल की पहाड़ी नदियों और नालों को पार करते हुए अभियान चलाया गया था. इसमें सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम; जिसमें स्थानीय पुलिस, STF, DRG, CRPF और ITBP शामिल थे. इस टीम ने मिलकर ऑपरेशन शुरू किया.

मारे गए इनामी नक्‍सलियों की पहचान हो गई है जिनमें लच्छू पुनेम उर्फ राहुल (32) – कमांडर, निवासी थाना बासागुड़ा, बीजापुर, कोक्सा उर्फ हरीश (30) – निवासी उसूर, बीजापुर, ताती ईंगी (25) – निवासी जगरगुंडा, सुकमा,
ताती छोटी उर्फ मीना/सोमारी (22) – निवासी गंगालूर, बीजापुर, बुदरी मुड़ामी (20) – निवासी ओरछा, नारायणपुर, मनीषा ग्रेटामी (20) – निवासी सोनपुर, नारायणपुर शामिल हैं.
क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला? भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के बाद सियासत गरमाई
भारी विस्‍फोटक बरामद, नक्‍सलियों पर था 40–50 लाख का इनाम घोषित
पी. सुंदरराज ने बताया कि दो से तीन घंटे तक चली फायरिंग के बाद छह नक्सली मारे गए. इनमें चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे. गिरोह से AK‑47, SLR राइफल, विस्फोटक, मैगजीन व कुक्कर बम जैसी सामग्री बरामद हुई है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि मृतकों की पहचान EAST BASTAR DIVISION की PLGA यूनिट से होने वाले सक्रिय कमांडर के रूप में दर्ज की जा रही है और इनपर लगभग ₹40–50 लाख का इनाम घोषित था.

मार्च 2026 तक नक्सलवाद को देश से मिटाने का लक्ष्य
छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस कार्रवाई को ‘Maad Bachao Abhiyan’ अभियान की अब तक की सबसे बड़ी सफलता बताया है. यह चौथा बड़ा अभियान रहा है जिसने नक्सलियों में भय का माहौल पैदा कर दिया. सुरक्षा बल अब नक्सली गिरोह और उनके हथियार लॉजिस्टिक नेटवर्क को तोड़ने में जुटे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को देश से मिटाने का लक्ष्य रखा है, और यह अभियान उसी रणनीति का हिस्सा है. छत्तीसगढ़ सरकार आत्मसमर्पण करने वालों की पुनर्वास नीति भी चला रही है- ‘बुलेट और बैलेंस’ नीति के तहत कठोर कार्रवाई और नरम पुनर्वास नीति का संयोजन किया गया है.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homechhattisgarh

नक्सलियों की कब्र खोदने पहाड़ी नदी-नाले फांद गए जवान, कमांडर समेत 6 को निपटाया


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100