- नोएडा दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ
- कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा दौरे पर हैं. नोएडा में सेक्टर 108 में बने कमिश्नर ऑफिस का सीएम योगी उद्घाटन करेंगे. कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी पुलिस अधिकारियों के साथ लंबी बैठक भी करेंगे. नोएडा दौरे पर योगी आदित्यनाथ महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी में बने गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.
योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह नोए़डा के लिए 2,800 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे. इन परियोजनाओं में सेक्टर 38ए जीआईपी के पास की मल्टी लेवल पार्किंग भी शामिल है. अब नोएडा में भी कमिश्नरी सिस्टम लागू है.
यह भी पढ़ें: नोएडा से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क तक मेट्रो परियोजना को योगी सरकार की मंजूरी
दरअसल योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाल ही में उत्तर प्रदेश और नोएडा में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम को मंजूरी दी थी. इस बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पिछले 50 सालों से बेहतर और स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पुलिस आयुक्त प्रणाली की मांग की जा रही थी. हमारी कैबिनेट ने ये प्रस्ताव पास कर दिया. अब कमिश्नर ऑफिस का उद्घाटन सीएम योगी करेंगे.


