बस्तर के वाटर फाल में पर्यटक(फाइल फोटो)
बस्तर(Bastar) के पर्यटन स्थलों(Tourist places) में हादसों को रोकने के लिए जगदलपुर(Jagdalpur) जिला प्रशासन ने कवायाद करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत जिला प्रशासन के माध्यम से बस्तर के पर्यटन स्थल खासतौर पर चित्रकोट(Chitrakote) और तीरथगढ वॉटरफॉल(Tirathgarh Waterfall) में गोताखोरों और युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें तैनात किया जाएगा.
पिछले दो सालों के आंकडों पर नजर डालें तो करीब एक दर्जन के आसपास लोगों की मौत या तो वाटर फाल के किनारे डेंजर जोन में सेल्फी लेने या फिर पानी की धार की करीब फिसलन वाली जगहों में जानें से हुए हैं. लगाातर हो रही इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए न्यूज 18 ने जिला प्रशासन को ध्यान दिलाया था. जिस पर जिला प्रशासन के द्धारा दो दिन पहले जगदलपुर के कलेक्टोरेट में एक अधिकारियों की बुलाई गयी. इस बैठक में ये तय किया गया है कि स्थानीय युवाओं को गोताखोर और पंचायत समूह के कुछ युवाओं के रोजगार के नजरिए एक इन पर्यटन स्थलों में तैनात किया जाए.
ऐसे लगेगा दुघटनाओं पर विरामगोताखोरी की ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके युवा चित्रकोट और तीरथगढ वाटर फाल पर तैनात रहेगें और जब कभी ऐसे हादसें होते हैं तो वे डूबते हुए लोगों को बचाऐगें. साथ ही पर्यटन केन्द्रों में ट्रेकिंग करने आने वाले पर्यटकों को ट्रेनिंग ले चुके युवाओं के मार्ग दशर्न में ट्रेकिंग करने के लिए कहा जाएगा. इसके लिए जो ट्रेनर है वे एक सीमित शुल्क लेकर लेागों को ट्रेकिंग कराएगें. इससे जहां स्थानीय स्तर पर युवाओं को कुछ रोजगार मिल जाएगा तो वहीं इस तरह की दुघटनाओं पर विराम लग सकेगा. इसके अलावा इन जगहों पर डेजर जोन की रेखा तय करने के लिए रेड रिबिन लगाए जाऐगें ताकि लोग चित्रकोट और तीरथगढ जैसे वाटर फाल में घूमते समय डेंजर जोन का पार न करे. इन जगहों पर कुछ स्थानीय युवतियों को भी स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से वहां पर तैनात किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हाथी के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, पैरों तले कुचलकर युवक की मौत


