महरौनी/ललितपुर। थाना महरौनी के ग्राम बारचौन में बुधवार को खेत में एक युवक का शव मिला। युवक पिछले पांच दिनों से लापता था। उसका पत्नी को मायके से लाने को लेकर विवाद चल रहा था। महरौनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना नाराहट अंतर्गत ग्राम गदनपुर निवासी बृजलाल (28) पुत्र कल्लू का कई दिनों से मायके गई पत्नी को लाने को लेकर विवाद चल रहा था। परिजनों व पंचों के साथ 20 फरवरी को पत्नी के मायके थाना जाखलौन के ग्राम जीरोन में पंचायत हुई। इसके बाद परिजन व अन्य रिश्तेदार तो वापस आ गए, लेकिन बृजलाल बाद में आने की बात कहकर वहीं रुक गया, उसके बाद से वह नहीं लौटा।
बुधवार की सुबह जब उसके परिजन ग्राम बारचौन के मौजा टपरन स्थित खेत में पहुंचे तो वहां बदबू आ रही थी, जिसके चलते उन्होंने बदबू वाले स्थान की ओर जाकर देखा तो वहां बृजलाल का शव गेहूं की खड़ी फसल के पास पड़ा हुआ था। इससे परिजनों में कोहराम मच गया और जानकारी मिलने पर महरौनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, मृतक के गले में कपड़ा बंधा हुआ था और शव कई दिन पुराना होने के कारण उससे बदबू आने लगी थी।
आत्महत्या को उकसाने में तीन पर मुकदमा दर्ज
थाना नाराहट अंतर्गत ग्राम गदनपुर (टपरन) निवासी कल्लू पुत्र बच्चू ने महरौनी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने पुत्र बृजलाल, पत्नी श्रीबाई एवं गांव के आशाराम के साथ बीते 19 फरवरी को अपनी पुत्रवधूू को लेने के लिए उसके गांव थाना जाखलौन के ग्राम जीरोन गए थे। वहां उसके समधी कूरे ने उसकी छोटी पुत्रवधू प्रियंका के नाम की मोटरसाइकिल अपने घर पर रख ली और बहू को नहीं भेजा। चार पंचों को साथ लाने के बाद ही बहू को भेजने की बात कही। आरोप है कि वहां हुई पंचायत के दौरान उसकी पुत्रवधू अनीता व समधी कूरे ने शर्त रखी की उसकी लड़की के नाम दो एकड़ जमीन की रजिस्ट्री व पचास हजार रुपये नकद दो। पंचों ने तीस हजार रुपये तक देना उचित बताया। इस पर उसने फसल आने के बाद पैसा देने को कहा। समधी ने उसकी दोनों पुत्रियों को ले जाने को कहा, लेकिन पुत्रवधू दो माह बाद भेजने को कहा। इसके बाद बृजलाल उन्हें जीरोन के बस स्टैंड तक भेजने आया और खुद अगले दिन मोटरसाइकिल से आने की बात कही। वह लौट आए, लेकिन उसका पुत्र दो-तीन दिन बाद भी नहीं लौटा। इसकी सूचना उसने थाना जाखलौन में दी। 26 फरवरी को सुबह उसके पुत्र का शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला। कोतवाली महरौनी पुलिस ने पिता की तहरीर पर मृतक की पत्नी अनीता, ससुर कूरे व साले मलखान के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।