- एक राहगीर पर गाड़ी चढ़ाने का लगाया आरोप
- भारतीय विदेश मंत्रालय का गिरफ्तारी पर ऐतराज
पाकिस्तान में इस्लामाबाद पुलिस ने भारतीय उच्यायोग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों अधिकारियों को हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का आरोप है कि दोनों ने एक राहगीर पर गाड़ी चढ़ा दी और वहां से भाग गए. पाकिस्तानी मीडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.
गिरफ्तार अधिकारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के हैं. दोनों के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, वे जमानती हैं. लिहाजा दोनों की बहुत जल्द रिहाई हो सकती है.
इस्लामाबाद में दोनों सीआईएसएफ अधिकारियों को पीटीवी चैनल पर दिखाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, दु्र्घटना में एक राहगीर जख्मी हुआ है और हादसे के आरोप में दोनों अधिकारियों को इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी पर भारत में विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के सीडीए को समन किया है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के समक्ष कड़ा ऐतराज जताया है.
ये भी पढ़ें: इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के दो कर्मचारी लापता, PAK के सामने उठा मुद्दा
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय अधिकारियों को किसी प्रकार की प्रताड़ना नहीं दी जानी चाहिए. पाकिस्तान की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और राजनयिक तरीके से इसका समाधान निकाला जाए. पाकिस्तान से कहा गया है कि दोनों अधिकारियों को आधिकारिक वाहन में बिठाकर जितनी जल्द हो सके भारतीय उच्चायोग पुहंचाया जाए.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार भारतीय अधिकारियों का भारत से अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है. यहां तक कि दोनों अधिकारियों का पाकिस्तान के कार्यकारी उच्चायुक्त से भी कोई संपर्क नहीं हो पाया है. हालांकि पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं.