
Girlfriend takes auto. Mukesh’s murder was revealed by this suspicion
झाँसी बरुआसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बनगुवां में 26 नवंबर को हुए हत्याकांड के खुलासे के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह हत्याकांड हत्यारोपी की प्रेमिका को लेकर हुआ था। हत्यारोपी को संदेह था कि मृतक मुकेश उसे अपने ऑटो में ले जाता है।
मुकेश ऑटो चलाने का काम करता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि विवेचना के बाद इस मामले में गांव में रहने वाले ही राकेश का नाम प्रकाश में आया। उसे पकड़कर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे संदेह था कि मुकेश उसकी प्रेमिका को अपने ऑटो में ले जाता है।
इसी संदेह के आधार पर उसने मुकेश की हत्या की योजना बनाई और घटना वाले दिन मुकेश को शराब पिलाने व दावत खिलाने के बहाने बुलाया और सर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। घटना के बाद मुकेश की पहचान न हो पाए, इसके लिए उसने मिट्टी के तेल का तेल मुकेश के शव पर डालकर उसमें आग लगा दी।
राकेश की निशानदेही पर मिट्टी के तेल की कटिया, पत्थर तथा घटना वाले दिन उसके पहने हुए कपड़े भी बरामद कर लिए गए।


