इन दिनों फिल्म ‘कुत्ते’ की पूरी टीम जोर शोर से प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में तब्बू, राधिका मदान (Radhika Madan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को एक इवेंट में देखा गया था, जहां हर किसी की नजर राधिका के लुक पर जा टिकी। जहां फिल्म 13 जनवरी को रिलीज (Kuttey Release) होने वाली है, वहीं मूवी की इस हसीना के प्रमोशन के दौरान पहने गए फैशनेबल लुक्स की भी जमकर चर्चा हो रही है। इस इवेंट में वह लहंगा-चोली पहनकर पहुंची थी और बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @etimes, @radhikamadan)
Source link