https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Home states Uttar Pradesh फैक्ट चेक: जयपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का वीडियो NRC से जोड़कर वायरल – Fact check viral linking video of encroachment action in jaipur viral

फैक्ट चेक: जयपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का वीडियो NRC से जोड़कर वायरल – Fact check viral linking video of encroachment action in jaipur viral

0

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के साथ हाथापाई करते दिख रहे हैं. ​इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि नेशनल ​रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (NRC) के लागू होने के चलते लोगों को उनके घरों से बेदखल किया जा रहा है.

फेसबुक यूजर “Denzil Brown” ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया है, “असम में NRC की शुरुआत हो चुकी है. वे लोगों को उनके घरों से निकाल रहे हैं. मीडिया इसे नहीं दिखाता, वे बिकाऊ हैं, इसलिए अब हमारा फर्ज है कि हम इसे शेयर करें.”

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. यह वीडियो 5 महीने पुराना है और राजस्थान का है जब जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (JDA) की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी.

स्टोरी लिखे जाने तक Denzil Brown की पोस्ट को 9500 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 350 से ज्यादा बार यह शेयर हो चुकी है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

AFWA को इस वीडियो से जुड़ी कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली, लेकिन वीडियो में पुलिसकर्मियों के कंधे पर लगे बैज स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं, जिसकी मदद से पता चलता है कि वे राजस्थान पुलिस के जवान हैं.

इससे जुड़े कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें ट्विटर यूजर “Bharat Prabhat Party” का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने यही वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह जयपुर के कनोटा गांव का वीडियो है जहां पुलिस ने दलितों, गरीबों और आदिवासियों के घर तोड़ दिए. यह ट्वीट 7 अगस्त, 2019 का है.

और भी सर्च करने पर हमें “ZERO NEWS” (https://www.youtube.com/channel/UC4t3jIE5w9aMcTO8q3J1xKA) नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला जिसपर इस घटना के और भी वीडियो मौजूद थे. इन वीडियो में भी घटना के बारे में विस्तार से बताया गया है कि यह घटना जयपुर के कनोटा गांव की है जहां पर अथॉरिटी की पूर्वसूचना के बगैर पुलिसकर्मियों ने घर का एक हिस्सा ढहा दिया.

घटना की सत्यता की जांच के लिए हमने कनोटा पुलिस स्टेशन पर संपर्क किया जहां पर एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो कनोटा गांव में JDA की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान का है. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पिछले साल अगस्त में की गई थी और इसका एनआरसी से कोई लेना देना नहीं है.

कनोटा पुलिस स्टेशन की मदद से AFWA ने इंस्पेक्टर राजीव यदुवंशी से संपर्क किया जो इस कार्रवाई का हिस्सा थे और वीडियो में देखे जा सकते हैं. यदुवंशी ने हमें बताया, “कुछ लोगों ने आम रास्ते पर अतिक्रमण करके वहां पर दीवार बना दी थी. हमने वह दीवार गिरा दी जिसके बाद अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई थी.”

इस तरह पड़ताल में साफ हुआ कि जयपुर में अतिक्रमण के विरोध में हुई कार्रवाई के वीडियो को इस तरह शेयर किया जा रहा है कि जैसे असम में एनआरसी के तहत लोगों को उनके घरों से निकाला जा रहा है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang

slot gacor

slot pusatwin

slot depo 10k

slot bet 200

pusatwin slot

slot thailand

slot bet 100

slot bet kecil

slot depo 10k

slot depo 10k

spaceman slot

slot777

slot depo 10k slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam slot88
Exit mobile version