- सीएम केजरीवाल ने वीडियो संदेश के जरिए की अपील
- दिल्ली में अब तक कोरोना के 1561 केस, 30 की मौत
मुंबई के बांद्रा रेलवे टर्मिनस पर मंगलवार की शाम की घटना के बाद दिल्ली सरकार भी सचेत हो गई. मार्च में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से दिल्ली के आनंद विहार इलाके में भी मजदूरों के पलायन की तस्वीर देखी गई थी और अब मुंबई में लोगों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में भी सक्रियता तेज कर दी है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि दिल्ली सरकार भी केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन करेगी. मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश में कहा ‘अगर लॉकडाउन का पालन नहीं किए, तो हमारी 21 दिन की तपस्या बेकार चली जाएगी, इसलिए सभी लोग घर में ही रहिए.’
मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील – जहां हैं वहीं रहिए, किसी भी अफवाह पर विश्वास मत करिए pic.twitter.com/dMt02Vr4Qk
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 14, 2020
इतना नहीं अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से ये भी गुहार लगाई कि ऐसे माहौल में किसी अफवाह पर विश्वास ना करें. केजरीवाल ने कहा, ‘कुछ लोग अफवाह फैलाने की कोशिश करेंगे, उन पर यकीन मत कीजिएगा, दिल्ली सरकार आपकी हर जरूरत पूरी करेगी. लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करिए.’
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दूसरे राज्यों से आकर दिल्ली में बसे लोगों से अपील करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि आप लोग बहुत तकलीफ से गुजर रहे हैं. मैं समझ सकता हूं कि बहुत सारे लोगों को बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यह हमारे लिए जरूरी है. हमारे घर के, परिवार के लोगों की जिंदगी की बात है.’
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1561 तक पहुंच चुकी है. 30 लोगों की अब तक इस वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है, जबकि 30 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की तादाद 10000 के पार पहुंच चुकी है.


