- नीतीश ने शुरू किया वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन
- लालू-राबड़ी पर नीतीश का जोरदार वार
- 2015 में आरजेडी के साथ चुनाव लड़े नीतीश
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आक्रमक तेवर में दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजाना पांच जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं. ऐसे ही एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी पर हमला बोला.
पति-पत्नी के राज में क्या हुआ
लालू-राबड़ी शासनकाल को पति पत्नी का राज बताते हुए नीतीश कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह जनता के बीच यह बात पहुंचाएं कि 15 साल के लालू राबड़ी शासन काल में बिहार में क्या काम हुआ था?
नीतीश कुमार ने कहा , “15 साल से हम बिहार में काम कर रहे हैं और जो काम किया है उससे जनता को अवगत कराइए. राज मिला था पति पत्नी को भी 15 साल, क्या हुआ था ?”
अमित शाह बोले- नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA दो तिहाई बहुमत से बिहार में बनाएगा सरकार
घर-घर पहुंची बिजली, लालटेन की जरूरत नहीं
नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बिहार में जिस तरीके से विकास हुआ है खासकर बिजली के क्षेत्र में उसके बारे में भी लोगों को बताना चाहिए. नीतीश ने कहा कि 2018 अक्टूबर में ही बिहार में पूरी तरह से विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया और हर घर में बिजली पहुंच गई. लालू राबड़ी पर तंज कसते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अब बिजली घर घर पहुंचने के बाद लोगों को लालटेन की जरूरत नहीं है.
पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में तकरार, तेजस्वी यादव को लेकर भड़के नेता
पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के साथ चुनाव लड़ चुके और अब बीजेपी के साथ सरकार चला रहे नीतीश कुमार ने जनता से कहा, “हम लोगों ने हर घर तक बिजली पहुंचा दिया है और अब लालटेन की किसी को जरूरत नहीं है. बिजली आ चुकी है और लोगों को अब लालटेन की कोई आवश्यकता नहीं है”.
साल के अंत में है बिहार विधानसभा चुनाव
बता दें कि इस साल के अंत अक्टूबर-नवंबर में बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं. कोरोना की वजह से चुनाव की चर्चा नहीं हो रही थी, लेकिन अब चुनावी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.