भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 F-16 फाइटर जेट मार गिराने पर अमेरिका ने इस मामले से दूरी बना ली है। अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा बनाए गए इन फाइटर जेट्स के नुकसान पर अमेरिका ने कोई भी सीधा बयान देने से इनकार कर दिया है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “F-16 के बारे में जानकारी के लिए पाकिस्तान सरकार से संपर्क करें।” इस बयान से अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुई इस घटना पर सीधे टिप्पणी करने से बचते हुए गेंद पाकिस्तान के पाले में डाल दी है।