Wednesday, July 16, 2025
HomestatesUttar Pradeshभारत-चीन के बीच बंद नहीं हुए सुलह के दरवाजे, सीमा विवाद पर...

भारत-चीन के बीच बंद नहीं हुए सुलह के दरवाजे, सीमा विवाद पर फिर होगी बात – India china to continue military talks along with diplomatic push to resolve ladakh issue

  • 6 जून की बातचीत में नहीं निकला कोई समाधान
  • फिर होगी सैन्य-कूटनीतिक वार्ता, तारीख तय नहीं

भारत और चीन के बीच बीते दिन कमांडर स्तर की वार्ता हुई जो बेनतीजा रही. दोनों देश सीमा विवाद को लेकर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं लेकिन 6 जून को हुई वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला. हालांकि लद्दाख में जारी सीमा विवाद पर बातचीत के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं. दोनों देश आपसी तनाव खत्म करने के लिए सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत आगे भी जारी रखेंगे.

सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि मौजूदा सीमा विवाद को खत्म करने के लिए भारत और चीन के बीच सैन्य व कूटनीतिक स्तर पर वार्ता जारी रखने के प्रयास जारी हैं. पूर्वी लद्दाख में वास्तविक रेखा (LAC) के पास चीनी सैनिकों के भारी जमावड़े का भारत ने पुरजोर विरोध किया है और चीन पर इसकी पहले वाली स्थिति बहाल करने का दबाव बनाया है. सैन्य या कूटनीतिक स्तर पर दोनों देशों के बीच अगली वार्ता कब होगी, अभी इसकी तारीख तय नहीं हो पाई है. हालांकि उम्मीद है कि इसका ऐलान बहुत जल्द होगा.

ये भी पढ़ें: बॉर्डर विवाद पर टकराव नहीं चाहते भारत-चीन, डिप्लोमेसी से खुलेगा तनाव का ताला

विदेश मंत्रालय की ओर से रविवार को कहा गया, ‘भारत और चीन सीमा विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए वचनबद्ध हैं. कई अलग-अलग द्विपक्षीय समझौतों के तहत इसे सुलझाने की तैयारी है.’ बता दें, पूर्वी लद्दाख में एक दिन पहले शनिवार को दोनों देशों में सैन्य स्तर की बातचीत हुई थी लेकिन उसका कोई सकारात्मक नतीजा सामने आता नहीं दिखा है.

भारत की ओर से शनिवार को द्विस्तरीय वार्ता बुलाई गई थी जिसमें पूर्वी लद्दाख में चीन की तरफ स्थित माल्डो में बॉर्डर पर्सनल मीटिंग प्वॉइंट पर वार्ता हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर की बातचीत काफी सकारात्मक रही और दोनों पक्षों ने शांतिपूर्ण ढंग से सीमा विवाद निपटाने पर बल दिया.

ये भी पढ़ें: सैन्य कमांडरों की वार्ता में भारत की दो टूक- अप्रैल वाली पोजीशन पर लौटे चीनी सेना

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100