
भूपेश बघेल ने किए सवाल.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि ‘मैं भाजपा नेताओं से पूछना चाहूंगा.’
- News18Hindi
- Last Updated:
November 22, 2020, 11:08 AM IST
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि ‘मैं भाजपा नेताओं से पूछना चाहूंगा.’ इसके बाद वीडियो में वह बीजेपी और उसके नेताओं से सवाल करते नजर आ रहे हैं.
भाजपा के नेताओं से मैं पूछना चाहूंगा… pic.twitter.com/AISvJ4DKyX
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 21, 2020
बता दें कि इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘लव जिहाद’ को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, ‘यह शब्द बीजेपी ने देश को बांटने व सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए गढ़ा है.’ इसके बाद बीजेपी के नेताओं ने भी गहलोत के बयान पर पलटवार किया था. बीजेपी नेतओं ने गहलोत पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था.
Love Jihad is a word manufactured by BJP to divide the Nation & disturb communal harmony. Marriage is a matter of personal liberty, bringing a law to curb it is completely unconstitutional & it will not stand in any court of law. Jihad has no place in Love.1/
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 20, 2020
अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक ट्वीट किया. उसमें उन्होंने लिखा, ‘लव जिहाद शब्द बीजेपी ने देश को बांटने व सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए गढ़ा है. शादी-विवाह व्यक्तिगत आजादी का मामला है जिसपर लगाम लगाने के लिए कानून बनाना पूरी तरह से असंवैधानिक है और यह किसी भी अदालत में टिक नहीं पाएगा. प्रेम में जिहाद का कोई स्थान नहीं है.’